अजमेर. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में भैंसे के बिदकने से हड़कंप मच गया. भैंसे ने घोड़े पर हमला करना शुरू कर दिया. एक घोड़े को तो भैंसे ने सिंग मारकर पटक दिया. गनीमत रही कि घोड़े की लात लगने भैंसा उस पर दोबारा हमला नहीं कर पाया. मेले में भैंसा दौड़ लगाता रहा और लोग उससे बचते नजर आए. गुस्साए भैंसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भैंसे के मालिक ने इस तरह की घटना से इनकार किया है. यह भैंसा पुष्कर में पशु मेले में बिकने के लिए आया है. करीब 1 हजार किलो का यह भैंसा अपने मालिक से छूटकर घोड़ों के क्षेत्र में आ गया है. भैंसे ने मेले में बंधे हुए घोड़ों पर हमला बोल दिया. पहले भैंसे ने भागकर घोड़े को जोर से टक्कर मारी. गनीमत रही कि घोड़ा साइड में हट गया और उसे ज्यादा चोट नहीं आई. लेकिन आगे जाकर भैंसा फिर पलट गया और उसने समीप खड़े दूसरे घोड़े पर भागकर हमला कर दिया.
पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ का 'अनमोल' बना आकर्षण का केंद्र, 1570 किलो है वजन
भैंसे की टक्कर से घोड़ा जमीन पर उछल कर जा गिरा. भैंसा जमीन पर गिरे घोड़े पर दोबारा हमला कर रहा था कि घोड़े ने भैंसे के लात जमा दी. जिससे भैंसा वहां से भाग छूटा. लेकिन वह रोड पर आ गया. भैंसे को रोड पर दौड़ते देख लोगों की धड़कने बढ़ गई. लोग चिल्ला-चिल्ला कर दूसरे लोगों को भैंसे से बचने के लिए आवाज लगाने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो उपस्थित कई लोगों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में भैंसे के केयरटेकर उसको नियंत्रित करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. दो जनों ने भैंसे के गले में रस्सी डालकर बामुश्किल उसे काबू किया. हालांकि इस दौरान भी भैंसे ने भागने की बहुत कोशिश की. भैंसे को उसके मालिक ने बांध दिया. मेले में भैंस लेकर आए पशुपालक से जब इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उसने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. गनीमत रही कि मेले में गुस्साए हुए भैंसे की चपेट में कोई नहीं आया.