ETV Bharat / state

सुहागरात से पहले दुल्हे को झटका! जेवर और पैसे लेकर घर से भाग गई दुल्हन - rajasthan latest news

अजमेर जिले के केकड़ी इलाके में लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को तन्हां छोड़कर फरार हो गई. शादी के कुछ घंटे बाद ही जेवरात और नगदी लेकर दुल्हन घर से गायब है. अब कोर्ट ने मामले में पुलिस को दुल्हन उसके भाई और मामा के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

bride ran away from home after marriage, cheating in the name of marriage
जेवर और पैसे लेकर घर से भाग गई दुल्हन
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:48 AM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के सावर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है जिसने शादी के कुछ घंटों बाद ही ससुराल से गहने और नगदी चुराकर फरार हो गई. इस संबंध में लुटेरी दुल्हन सहित कुछ और लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जेवर और पैसे लेकर घर से भाग गई दुल्हन

पीड़ित के कोर्ट में इस्तगासा दिया था जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने पुलिस थाना सावर को धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है. सावर कस्बे के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण मालावत ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर बताया कि उसके बेटे नरेंद्र के विवाह की बातचीत जयपुर के रहने वाली रिंकू के साथ हुई थी.

रिंकू के भाई बंटी और मामा सौराज से बातचीत चल रही थी. सगाई पक्की होने के बाद दबाव डालकर सगाई तोड़ने की बात को लेकर ब्लेकमेल किया जाने लगा. पीड़ित से एक लाख अस्सी हजार रूपये शादी से पहले ही आरोपी ले चुके थे. बाद में शादी के समय दबाव डालकर दुल्हन रिंकू के लिए तीन लाख 53 हजार रूपये के जेवरात बनवा लिए थे.

पिछले 8 मई को नरेंद्र की शादी रिंकू के साथ करा दी गई. शादी के बाद दुल्हन रिंकू पीहर से विदा होकर ससुराल सावर आ गई. एक रात रूकने के बाद दुल्हन रिंकू ने लुटेरी दुल्हन की तरह सारे सोने चांदी के जेवरात और पच्चास हजार रूपये की नगदी सहित फरार हो गई.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- एक बेटी ने अपनी मां, मौसी और मामा पर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाया

दुल्हन के फरार होने के बाद जब जानकारी मिली कि दुल्हन का भाई बंटी और मामा सोराज पहले भी इसी तरह से कई शादियां करा के लोगों को ठग चुके हैं. बंटी अपनी बहन रिंकू को लुटेरी दुल्हन की तरह उपयोग में लेकर लोगों से पैसे ऐंठता है.

परिवाद पर सुनवाई करते हुये अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता राणावत ने अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड के तर्को से सहमत होते हुये पुलिस थाना सावर को बंटी, रिंकू और सौराज के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

केकड़ी (अजमेर). जिले के सावर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है जिसने शादी के कुछ घंटों बाद ही ससुराल से गहने और नगदी चुराकर फरार हो गई. इस संबंध में लुटेरी दुल्हन सहित कुछ और लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जेवर और पैसे लेकर घर से भाग गई दुल्हन

पीड़ित के कोर्ट में इस्तगासा दिया था जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने पुलिस थाना सावर को धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है. सावर कस्बे के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण मालावत ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर बताया कि उसके बेटे नरेंद्र के विवाह की बातचीत जयपुर के रहने वाली रिंकू के साथ हुई थी.

रिंकू के भाई बंटी और मामा सौराज से बातचीत चल रही थी. सगाई पक्की होने के बाद दबाव डालकर सगाई तोड़ने की बात को लेकर ब्लेकमेल किया जाने लगा. पीड़ित से एक लाख अस्सी हजार रूपये शादी से पहले ही आरोपी ले चुके थे. बाद में शादी के समय दबाव डालकर दुल्हन रिंकू के लिए तीन लाख 53 हजार रूपये के जेवरात बनवा लिए थे.

पिछले 8 मई को नरेंद्र की शादी रिंकू के साथ करा दी गई. शादी के बाद दुल्हन रिंकू पीहर से विदा होकर ससुराल सावर आ गई. एक रात रूकने के बाद दुल्हन रिंकू ने लुटेरी दुल्हन की तरह सारे सोने चांदी के जेवरात और पच्चास हजार रूपये की नगदी सहित फरार हो गई.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- एक बेटी ने अपनी मां, मौसी और मामा पर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाया

दुल्हन के फरार होने के बाद जब जानकारी मिली कि दुल्हन का भाई बंटी और मामा सोराज पहले भी इसी तरह से कई शादियां करा के लोगों को ठग चुके हैं. बंटी अपनी बहन रिंकू को लुटेरी दुल्हन की तरह उपयोग में लेकर लोगों से पैसे ऐंठता है.

परिवाद पर सुनवाई करते हुये अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता राणावत ने अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड के तर्को से सहमत होते हुये पुलिस थाना सावर को बंटी, रिंकू और सौराज के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.