ETV Bharat / state

अजमेर लोकसभा सीट पर भागीरथ चौधरी ने झुनझुनवाला को दी करारी शिकस्त - अजमेर लोकसभा सीट

अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया है. शुरूआती रुझान में ही भाजपा ने यहां बढ़त बना ली थी जो आखिरी तक बरकरार रही और भाजपा ने जीत दर्ज कर ली.

एक दूसरे से गले मिलते हुए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : May 23, 2019, 8:19 PM IST

अजमेर. देश में मोदी की सुनामी से अजमेर भी अछूता नहीं रहा. अजमेर में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई है. चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 13 हजार 786 मतों से करारी शिकस्त दी है.

अजमेर में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज की है. चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 13 हजार 786 मतों से करारी शिकस्त दी है. खास बात यह है कि अजमेर लोकसभा सीट की आठों विधानसभा सीटों से चौधरी भारी अंतर से जीते हैं. लोकसभा क्षेत्र के 12 लाख 56 हजार 710 मतदाताओं ने अपना निर्णय सवा साल में ही बदल दिया है.

सवा साल पहले हुए लोकसभा उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था और उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा को 84 हजार मतों से जीत दिलाई थी. इस बार जनता का मन कांग्रेस से खट्टा हो गया और उसे भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा. चुनाव परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को 8 लाख 10 हजार 835 मत मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 3 लाख 97 हजार 49 मत प्राप्त हुए है. वहीं 13 हजार 522 मतों से बसपा प्रत्याशी दुर्गा लाल रेगर रहे हैं. नोटा पर भी 9 हजार 544 मत मिले है.

अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त

यह रहे विधानसभावार परिणाम

  • किशनगढ़ से कांग्रेस को 51638 और बीजेपी को 120747 मत मिले. इसमें 69109 से बीजेपी प्रत्याशी भाग्य चौधरी ने जीत दर्ज करवाई. जो अन्य विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक है. किशनगढ़ बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का गृह क्षेत्र है और यहां से वे दो बार विधायक रह चुके हैं.
  • पुष्कर से बीजेपी को 106383 मत और कांग्रेस को 50819 मत मिले है. यहां से बीजेपी को 55564 से जीत मिली है.
  • अजमेर नॉर्थ से बीजेपी को 89306 मत और कांग्रेस को 43253 मत मिले है. यहां से बीजेपी को 46053 से जीत मिली है.
  • अजमेर दक्षिण से बीजेपी को 89598 मत और कांग्रेस को 47889 मत मिले. इसमें बीजेपी ने 41709 से जीत हासिल की है.
  • नसीराबाद से बीजेपी को 100638 मत और कांग्रेस को 47681 मत मिले. इसमें 52957 से बीजेपी ने जीत दर्ज करवाई है.
  • मसूदा से बीजेपी को 104895 मत और कांग्रेस को 56464 मत मिले. यहां से 48431 मतों से बीजेपी ने जीत हासिल की है. मसूदा विधानसभा से कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक विधायक है.
  • केकड़ी केकड़ी से बीजेपी को 95464 मत और कांग्रेस 56576 मत मिले. इसमें बीजेपी ने 38888 मतों से जीत दर्ज करवाई है. केकड़ी से कांग्रेस के विधायक डॉ रघु शर्मा है जो राजस्थान सरकार में मौजूदा चिकित्सा मंत्री हैं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को टिकट दिलाने में डॉ रघु शर्मा की काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी लेकिन डॉ रघु शर्मा झुनझुनवाला को अपने ही क्षेत्र से जीत नहीं दिला पाए.
  • दूदू से बीजेपी को 103804 और कांग्रेस को 427729 मत मिले. इसमें बीजेपी को 61075 मतों से जीत दर्ज करवाई है.

हम आपको बता दें कि अजमेर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केकड़ी और मसूदा विधानसभा पर ही संतुष्ट करना पड़ा था. वहीं लोकसभा सीट की बात करें तो दूदू क्षेत्र अजमेर लोकसभा सीट का हिस्सा है. लिहाजा कांग्रेस की लोकसभा क्षेत्र में 3 विधानसभा सीटों पर कब्जा था. लेकिन मोदी की सुनामी में इस बार लोकसभा चुनाव में आठों विधानसभा में भी कांग्रेस का पूरी तरीके से सूपड़ा साफ हो गया.

अजमेर. देश में मोदी की सुनामी से अजमेर भी अछूता नहीं रहा. अजमेर में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई है. चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 13 हजार 786 मतों से करारी शिकस्त दी है.

अजमेर में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज की है. चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 13 हजार 786 मतों से करारी शिकस्त दी है. खास बात यह है कि अजमेर लोकसभा सीट की आठों विधानसभा सीटों से चौधरी भारी अंतर से जीते हैं. लोकसभा क्षेत्र के 12 लाख 56 हजार 710 मतदाताओं ने अपना निर्णय सवा साल में ही बदल दिया है.

सवा साल पहले हुए लोकसभा उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था और उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा को 84 हजार मतों से जीत दिलाई थी. इस बार जनता का मन कांग्रेस से खट्टा हो गया और उसे भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा. चुनाव परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को 8 लाख 10 हजार 835 मत मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 3 लाख 97 हजार 49 मत प्राप्त हुए है. वहीं 13 हजार 522 मतों से बसपा प्रत्याशी दुर्गा लाल रेगर रहे हैं. नोटा पर भी 9 हजार 544 मत मिले है.

अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त

यह रहे विधानसभावार परिणाम

  • किशनगढ़ से कांग्रेस को 51638 और बीजेपी को 120747 मत मिले. इसमें 69109 से बीजेपी प्रत्याशी भाग्य चौधरी ने जीत दर्ज करवाई. जो अन्य विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक है. किशनगढ़ बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का गृह क्षेत्र है और यहां से वे दो बार विधायक रह चुके हैं.
  • पुष्कर से बीजेपी को 106383 मत और कांग्रेस को 50819 मत मिले है. यहां से बीजेपी को 55564 से जीत मिली है.
  • अजमेर नॉर्थ से बीजेपी को 89306 मत और कांग्रेस को 43253 मत मिले है. यहां से बीजेपी को 46053 से जीत मिली है.
  • अजमेर दक्षिण से बीजेपी को 89598 मत और कांग्रेस को 47889 मत मिले. इसमें बीजेपी ने 41709 से जीत हासिल की है.
  • नसीराबाद से बीजेपी को 100638 मत और कांग्रेस को 47681 मत मिले. इसमें 52957 से बीजेपी ने जीत दर्ज करवाई है.
  • मसूदा से बीजेपी को 104895 मत और कांग्रेस को 56464 मत मिले. यहां से 48431 मतों से बीजेपी ने जीत हासिल की है. मसूदा विधानसभा से कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक विधायक है.
  • केकड़ी केकड़ी से बीजेपी को 95464 मत और कांग्रेस 56576 मत मिले. इसमें बीजेपी ने 38888 मतों से जीत दर्ज करवाई है. केकड़ी से कांग्रेस के विधायक डॉ रघु शर्मा है जो राजस्थान सरकार में मौजूदा चिकित्सा मंत्री हैं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को टिकट दिलाने में डॉ रघु शर्मा की काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी लेकिन डॉ रघु शर्मा झुनझुनवाला को अपने ही क्षेत्र से जीत नहीं दिला पाए.
  • दूदू से बीजेपी को 103804 और कांग्रेस को 427729 मत मिले. इसमें बीजेपी को 61075 मतों से जीत दर्ज करवाई है.

हम आपको बता दें कि अजमेर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केकड़ी और मसूदा विधानसभा पर ही संतुष्ट करना पड़ा था. वहीं लोकसभा सीट की बात करें तो दूदू क्षेत्र अजमेर लोकसभा सीट का हिस्सा है. लिहाजा कांग्रेस की लोकसभा क्षेत्र में 3 विधानसभा सीटों पर कब्जा था. लेकिन मोदी की सुनामी में इस बार लोकसभा चुनाव में आठों विधानसभा में भी कांग्रेस का पूरी तरीके से सूपड़ा साफ हो गया.

Intro:अजमेर। देश में मोदी की सुनामी से अजमेर भी अछूता नहीं रहा। अजमेर में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई है। चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 13 हजार 786 मतों से करारी शिकस्त दी है।


Body:अजमेर में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज की है। चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 13 हजार 786 मतों से करारी शिकस्त दी है। खास बात यह है कि अजमेर लोकसभा सीट की आठों विधानसभा सीटों से चौधरी भारी अंतर से जीते हैं। लोकसभा क्षेत्र के 12 लाख 56 हजार 710 मतदाताओं ने अपना निर्णय सवा साल में ही बदल दिया है। सवा साल पहले हुए लोकसभा उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था और उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा को 84 हजार मतों से जीत दिलाई थी। इस बार जनता का मन कांग्रेस से खट्टा हो गया और कांग्रेस को भारी मतों से हार का सामना करवा दिया।

चुनाव परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को 8 लाख 10 हजार 835 मत मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 3 लाख 97 हजार 49 मत प्राप्त हुए है। जबकि तीसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी दुर्गा लाल रेगर रहे हैं। रेगर को 13 हजार 522 वोट मिले है। नोटा पर भी 9 हजार 544 मत मिले है।

यह रहे विधानसभावार परिणाम

किशनगढ़ से कांग्रेस को 51638 और बीजेपी को 120747 मत मिले। इसमें 69109 से बीजेपी प्रत्याशी भाग्य चौधरी ने जीत दर्ज करवाई। जो अन्य विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक है। किशनगढ़ बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का गृह क्षेत्र है और यहां से वे दो बार विधायक रह चुके हैं।

पुष्कर से बीजेपी को 106383 मत और कांग्रेस को 50819 मत मिले है। यहां से बीजेपी को 55564 से जीत मिली है।

अजमेर नार्थ से बीजेपी को 89306 मत और कांग्रेस को 43253 मत मिले है। यहां से बीजेपी को 46053 से जीत मिली है।

अजमेर दक्षिण से बीजेपी को 89598 मत और कांग्रेस को 47889 मत मिले। इसमें बीजेपी ने 41709 से जीत हासिल की है।

नसीराबाद से बीजेपी को 100638 मत और कांग्रेस को 47681 मत मिले। इसमें 52957 से बीजेपी ने जीत दर्ज करवाई है।

मसूदा से बीजेपी को 104895 मत और कांग्रेस को 56464 मत मिले। यहां से 48431 मतों से बीजेपी ने जीत हासिल की है। मसूदा विधानसभा से कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक विधायक है।

केकड़ी केकड़ी से बीजेपी को 95464 मत और कांग्रेस 56576 मत मिले। इसमें बीजेपी ने 38888 मतों से जीत दर्ज करवाई है। केकड़ी से कांग्रेस के विधायक डॉ रघु शर्मा है जो राजस्थान सरकार में मौजूदा चिकित्सा मंत्री हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को टिकट दिलाने में डॉ रघु शर्मा की काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी लेकिन डॉ रघु शर्मा झुनझुनवाला को अपने ही क्षेत्र से जीत नहीं दिला पाए।

दूदू से बीजेपी को 103804 और कांग्रेस को 427729 मत मिले। इसमें बीजेपी को 61075 मतों से जीत दर्ज करवाई है।

हम आपको बता दें कि अजमेर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केकड़ी और मसूदा विधानसभा पर ही संतुष्ट करना पड़ा था वहीं लोकसभा सीट की बात करें तो दूदू क्षेत्र अजमेर लोकसभा सीट का हिस्सा है। लिहाजा कांग्रेस की लोकसभा क्षेत्र में 3 विधानसभाओं सीटों पर कब्जा था। लेकिन मोदी की सुनामी में इस बार लोकसभा चुनाव में आठों विधानसभा में भी कांग्रेस का पूरी तरीके से सूपड़ा साफ हो गया।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.