केकड़ी (अजमेर). मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा ओबीसी ने कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों में जागरूकता को लेकर था. केकड़ी शहर भाजपा ओबीसी मोर्चा संवाद कार्यक्रम के तहत आम जन में संदेश दिया गया कि कोरोना वायरस की जो बीमारी है वह बीमारी अभी जड़ से समाप्त नहीं हुई है.
इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए शनिवार को भाजपा की और से कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लोगों से सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क पहनकर ही बाहर निकलने, बार-बार अपने हाथों को धोने, के लिए लोगों से अपील की गई. वहीं व्यापारियों को ग्राहकों से दो गज दूरी बनाकर व्यापार करने की बात कही.
इस मौके पर केकड़ी विधानसभा के प्रभारी राजेंद्र विनायका, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, मण्डल महामंत्री रामबाबू सांगरिया, ओबीसी मोर्चा के हरीश नागर, विनोद विजय, ओबीसी मोर्चा संवाद कार्यक्रम केकड़ी विधानसभा के प्रभारी महावीर साहू मौजूद रहे.
पढ़ें: Corona के बीच राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए #SafaWithTwitter कैंपेन
अभियान के तहत मोदी सरकार के के दूसरे कार्यकाल के पहले साल के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए 8 जून से 16 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. कार्यक्रमों के संचालन को लेकर केकड़ी विधानसभा में प्रभारी व संयोजक की नियुक्ति की गई है.
भाजपा के जिला मंत्री रायचन्द बागड़ी ने बताया कि विधानसभा प्रभारी पद पर महेश बोयत, नगर मण्ड़ल संयोजक पद पर रोहन राठी, सरवाड़ शहर व वीर सावरकर मण्ड़ल के लिए कुशल सोनी, बावन माता मण्ड़ल व गणेश चैकी मण्ड़ल के लिए विजयप्रताप सिंह शक्तावत, बजरंग मंडल व ब्रह्माणी माता मंडल के लिए भूपेन्द्र सिंह सूंपा को नियुक्त किया गया है.