ETV Bharat / state

शादी समारोह को अपना निशाना बनाकर चोरी करने वाला नकबजन बिजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा - चोर गिरफ्तार

शादी समारोह को अपना निशाना बनाकर महंगे जेवरात और नकदी पार करने वाला चोर बिजयनगर पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने चोर से जेवरात और नकदी को भी बरामद किया है.

बिजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा नकबजन
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 10:34 PM IST

मसूदा(अजमेर). अजमेर की बिजयनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले दिनों अलग-अलग जगह दो शादी समारोह स्थल से लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए जेवरात और नकदी को भी बरामद किया है.

थानाधिकारी विजयसिंह ने बताया की 22 मई को होटल तेजस्वनी और 19 मई को महाराजा पैलेस में चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद एसपी अजमेर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर बिजयनगर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बना कर चोरों की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर 26 मील डेयरी के पास से गोपाल नामक युवक को थाने लाया गया. पूछताछ में गोपाल ने दोनों जगह की चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला. पुलिस ने युवक से चोरी के आभूषण और नकदी को भी बरामद किया है.

बिजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा नकबजन

वहीं SHO विजयसिंह ने बताया की घटना को अइंजाम देने के लिए ऐसे युवक शादी समारोह की रेकी करते है. फिर रात्रि में बैण्ड या कैंटरिग के आदमी बनकर समारोह स्थल में प्रवेश करते है और दुल्हन या दूल्हे के कमरे को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है. इन दोनों जगह भी इस युवक ने ऐसा ही किया और एक जगह रूम की खिड़की तोड़कर तो दूसरी जगह टेंट के रूम को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मसूदा(अजमेर). अजमेर की बिजयनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले दिनों अलग-अलग जगह दो शादी समारोह स्थल से लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए जेवरात और नकदी को भी बरामद किया है.

थानाधिकारी विजयसिंह ने बताया की 22 मई को होटल तेजस्वनी और 19 मई को महाराजा पैलेस में चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद एसपी अजमेर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर बिजयनगर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बना कर चोरों की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर 26 मील डेयरी के पास से गोपाल नामक युवक को थाने लाया गया. पूछताछ में गोपाल ने दोनों जगह की चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला. पुलिस ने युवक से चोरी के आभूषण और नकदी को भी बरामद किया है.

बिजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा नकबजन

वहीं SHO विजयसिंह ने बताया की घटना को अइंजाम देने के लिए ऐसे युवक शादी समारोह की रेकी करते है. फिर रात्रि में बैण्ड या कैंटरिग के आदमी बनकर समारोह स्थल में प्रवेश करते है और दुल्हन या दूल्हे के कमरे को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है. इन दोनों जगह भी इस युवक ने ऐसा ही किया और एक जगह रूम की खिड़की तोड़कर तो दूसरी जगह टेंट के रूम को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Intro:
मसूदा (अजमेर)
बिजयनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , विगत दिनों अलग अलग जगह दो शादी समारोह स्थल से लाखों रूपये के गहने व नकदी की चोरी का किया खुलासा , एक युवक को किया गिरफ्तार , युवक से चोरी गये सोने के आभूषण व नकदी की बरामद , चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर आमजन में रोष व्याक्त

Body:थानाधिकारी विजयसिंह ने बताया की 22 मई को होटल तेजस्वनी व 19 मई को महाराजा पैलेस में चोरी की घटना के बाद एसपी अजमेर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर बिजयनगर पुलिस ने अलग अलग टीमें बना कर चोर की तलाश की शुरू , मुखबिर की सूचना पर 26 मिल डेयरी के पास से गोपाल नामक युवक को थाने लाये , गोपाल से पुछताछ में दोनों जगह की चोरिया करना कबूला ,
पुलिस ने युवक से चोरी गये सोने के आभूषण व नकदी की बरामद ,
वही SHO विजयसिंह ने बताया की घटना को इंजाम देने के लिए ऐसे युवक शादी समारोह की रैकी करते है फिर रात्रि में बैण्ड या कैंटरिग के आदमी बनकर समारोह स्थल में प्रवेश करते है ओर दुल्हन या दुल्हे के रूम को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है ,
इन दोनों जगह भी इस युवक ने ऐसा ही किया ओर एक जगह रूम की खिड़की तोड़कर तो दूसरी जगह टेंट के रूम को काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
Conclusion:कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में SHO विजयसिंह , ASI इन्द्रसिंह ,
सुरेशचन्द , श्यामलाल , महेन्द्रकुमार , गजेन्द्र , नरेन्द्र सहित अन्य थे शामिल
पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू

बाईट विजयसिंह रावत एसएचओ

अशोक बाबेल मसूदा (अजमेर )
9214008160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.