अजमेर. जिले में अवैध बजरी परिवहन और खनन के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक साथ 72 स्थानों पर छापेमारी की, जिनमें 30 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं, शेष में कार्रवाई जारी है. इन कार्रवाइयों में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. जिला पुलिस ने पहली बार एक साथ एक ही समय पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ इस तरह से कार्रवाई की है.
एसपी चुनाराम जाट ने अवैध बजरी परिवहन और खनन के विरुद्ध शनिवार को एक साथ जिलेभर में की गई कार्रवाई का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई में पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नौ पुलिस उपाधीक्षक के साथ ही सभी थानों के थानाप्रभारी की विशेष टीम गठित कर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के संबंध में विगत सात दिनों से सूचनाएं संकलित की जा रही थी और शनिवार को स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में पुलिस थानों और पुलिस लाइन के करीब 600 पुलिसकर्मी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें - Ajmer News: केकड़ी में जमीन विवाद को लेकर भाई पर जानलेवा हमला, पहले कार चढ़ाने का प्रयास...फिर निकाली तलवार
उन्होंने बताया कि रूपनगढ़ में अवैध बजरी खनन, केकड़ी में अवैध बजरी स्टॉकों के साथ ही ब्यावर और अजमेर ग्रामीण सर्किल में भी कार्रवाई गई. एसपी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के अलावा ओवरलोड वाहनों की भी जांच की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान जितने भी वाहन जब्त किए गए हैं उनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. आगे उन्होंने कहा कि अवैध खनन में किसी भी वाहन मालिक की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कार्रवाई में 72 वाहन जब्त - एसपी ने बताया कि एक साथ अवैध खनन, बजरी के अवैध परिवहन और भंडारण के माफियाओं के विरुद्ध जिलेभर में कुल 72 कार्रवाई की गई है. इसमें 30 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. शेष में कार्रवाई जारी है. कार्रवाई में 50 लोगों को गिरफ्तार कर 57 ट्रैक्टर ट्रॉली, 14 डंपर, ट्रोला, ट्रक, 4 एचईएम मशीन व दो अन्य वाहन जब्त किए हैं. साथ ही कार्रवाई में कुल 77 वाहन और 1325 टन अवैध बजरी के अलावा 200 टन अन्य खनन पत्थर जब्त किए गए हैं.