भिनाय (अजमेर). इलाके की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त और अफीम बरामद किया है. साथ ही विक्रय की गई नगदी भी बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार भिनाय के गोवलिया चौराहे पर स्थित एक मकान में घेराबन्दी कर कार्रवाई की गई. जहां मौके से 487 किलो डोडा पोस्त और 2 किलो 920 ग्राम अफीम बरामद की गई है. साथ ही मादक पदार्थ से विक्रय की गई 17 लाख 50 हजार रूपए की राशि भी बरामद की गई. वहीं मौके से तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक विदेशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
पढ़ें: अजमेरः दिव्यांग की सरकारी योजना की पात्रता में बाधा बनी बायोमेट्रिक अपडेशन
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गई. जिसमें भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा के साथ जिला स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं मौके से गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही मामले में लिप्त फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश कर रही है.