ETV Bharat / state

ब्यावर परिवहन विभाग ने जनवरी में 11 ओवरलोड वाहनों के काटे चालान, हुआ 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त - ओवरलोड वाहनों के काटे चालान

ब्यावर परिवहन विभाग की टीम ने जनवरी माह में डीटीओ परिक्षेत्र ब्यावर में करीब 11 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान बनाए हैं. विभाग को इन चालानों से करीब 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

beawar news, transport department, challan due to overloaded vehicles
ब्यावर परिवहन विभाग ने जनवरी में 11 ओवरलोड वाहनों के काटे चालान
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:27 PM IST

ब्यावर (अजमेर). परिवहन विभाग ने जनवरी माह में 11 ओवरलोड वाहनों के चालान बनाते हुए 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया है. इस कार्रवाई में परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध पीओएस मशीनें कारगर साबित हुई है. ब्यावर परिवहन विभाग की टीम ने जनवरी माह में डीटीओ परिक्षेत्र ब्यावर में करीब 11 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान बनाए हैं. विभाग को इन चालानों से करीब 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

डीटीओ प्रकाशचंद टहलयानी ने बताया कि उक्त राजस्व की प्राप्ति और कार्रवाई में विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई पीओएस मशीनें कारगार साबित हुई हैं. उन्होंने बताया कि मशीन के माध्यम से की जाने वाली चालान की कार्रवाई से एक तो वाहन मालिक, चालक और लाइसेंस संबंधी जानकारी सटीक मिल जाती है और जुर्माना राशि भी हाथों-हाथों जमा हो जाती है, जिससे वाहन मालिकों और चालकों को ऑफिस के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है. डीटीअओ ने बताया कि दूसरी ओर पीओएस मशीन से गलत जानकारी और गलत दस्तावेज की जानकारी भी मिल जाती है, जिसके कारण संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने में सहूलियत मिल जाती है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

वहीं विगत दिनों कार्रवाई के दौरान हरियाणा निवासी चालक ईस्माइल के लाइसेंस का इंद्राज मशीन में जांच की गई, तो लाइसेंस में लगी चिप किसी और के नाम की थी और लाइसेंस पर ईस्माइल का नाम लिखा था. इस पर विभाग ने चालक ईस्माइल पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए जुर्माना राशि वसूल की है. डीटीओ टहलयानी के अनुसार पीओएस मशीनों के बाद गलत काम और गलत दस्तावेज रखने वाले वाहन मालिकों और चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

ब्यावर (अजमेर). परिवहन विभाग ने जनवरी माह में 11 ओवरलोड वाहनों के चालान बनाते हुए 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया है. इस कार्रवाई में परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध पीओएस मशीनें कारगर साबित हुई है. ब्यावर परिवहन विभाग की टीम ने जनवरी माह में डीटीओ परिक्षेत्र ब्यावर में करीब 11 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान बनाए हैं. विभाग को इन चालानों से करीब 35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

डीटीओ प्रकाशचंद टहलयानी ने बताया कि उक्त राजस्व की प्राप्ति और कार्रवाई में विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई पीओएस मशीनें कारगार साबित हुई हैं. उन्होंने बताया कि मशीन के माध्यम से की जाने वाली चालान की कार्रवाई से एक तो वाहन मालिक, चालक और लाइसेंस संबंधी जानकारी सटीक मिल जाती है और जुर्माना राशि भी हाथों-हाथों जमा हो जाती है, जिससे वाहन मालिकों और चालकों को ऑफिस के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है. डीटीअओ ने बताया कि दूसरी ओर पीओएस मशीन से गलत जानकारी और गलत दस्तावेज की जानकारी भी मिल जाती है, जिसके कारण संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने में सहूलियत मिल जाती है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

वहीं विगत दिनों कार्रवाई के दौरान हरियाणा निवासी चालक ईस्माइल के लाइसेंस का इंद्राज मशीन में जांच की गई, तो लाइसेंस में लगी चिप किसी और के नाम की थी और लाइसेंस पर ईस्माइल का नाम लिखा था. इस पर विभाग ने चालक ईस्माइल पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए जुर्माना राशि वसूल की है. डीटीओ टहलयानी के अनुसार पीओएस मशीनों के बाद गलत काम और गलत दस्तावेज रखने वाले वाहन मालिकों और चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.