अजमेर. शहर में फिर से एक बार एटीएम के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है. अजमेर केंद्रीय बस स्टैंड पर लगाए आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के साथ कुछ बदमाश ने छेड़छाड़ की गई और एटीएम में लगी बैटरी को चोर चुराकर चंपत हो गए.
अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि देर रात्रि कुछ बदमाश ने एटीएम में घुसकर पहले एटीएम में लगा कैमरा तोड़ा गया और उसके बाद एटीएम की चद्दर खोल कर दो बैटरी निकाल दी गई. जिसकी कीमत लगभग 30 से 35 हजार बताई जा रही है.
वहीं पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में लगे कैमरे में बदमाश की तस्वीर भी कैद हुई है. जिसके आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि एटीएम शहर के बीचों बीच बने केंद्रीय बस स्टैंड पर स्थित है जहां पर रोज सैकड़ों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं.