अजमेर. जिले के गेगल थाना क्षेत्र के चाचियावास गांव में रविवार रात को लुटेरों का आतंक देखने को मिला है. चाचियावास गांव स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटेरे उखाड़ कर फरार हो (SBI ATM looted in Ajmer) गए. जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के एटीएम में करीब 32 लाख 5 हजार रुपए की नकदी थी.
लुटेरों ने देर रात दो-ढाई बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे इतने शातिर थे कि वारदात से पहले कैमरों के तार काट दिए, जिससे उनकी पहचान ना हो सके. एटीएम मशीन के उखड़ते ही बैंक एटीएम की सुरक्षा एजेंसी के पास मैसेज पहुंचा. इस पर एजेंसी के अधिकारियों ने तत्काल बैंक और पुलिस को सूचना दी. बैंक की सूचना पर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच में जुट गई.
पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं. वीडियो में लुटेरे एटीएम का शटर तोड़ एटीएम में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. वहीं एटीएम को रस्से से बांधकर किसी भारी वाहन से खींच फरार होते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. किशनगढ़ रूपनगढ़ क्षेत्र में लगे टोल नाकों की वीडियो फुटेज भी खंगाली जा रही है. फिलहाल, पुलिस के हाथ खाली हैं. गेगल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.