अजमेर. अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत ने तैयारियों के संबंध में भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की. सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निदेशक (भर्ती) कर्नल जॉयस के. जोसेफ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी. 11 जुलाई से 2 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है. रैली में भाग लेने के लिए 14 मई से ऑनलाईन पंजीयन आरंभ किए गए है. अभ्यर्थी अपना पंजीयन 27 जून से पूर्व करवा सकते हैं.
अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी सामन्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे. राजस्थान के इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवेंटरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग ले सकते है. पंजीकरण कराने के पश्चात अभ्यर्थीयों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा जाएगा.
उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं, तकनीकी के लिए सीनियर सैकण्डरी (गणित), ट्रेड्समैन (ड्रेसर, वाशरमैन, सैफ, स्टोवार्ड एवं टेलर) के लिए सैकण्डरी, ट्रेड्समैन (हाउस कीपर और मैस कीपर) लिपिक, स्टोर कीपर तकनीक के लिए सीनियर सैकण्डरी (गणित, लेखा शास्त्र अथवा बुक कीपिंग) तकनीक एनए (एमसी एवं पशु चिकित्सा) के लिए सीनियर सैकण्डरी (बायोलॉजी) तथा फार्मा के लिए डी. फार्मा की योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता, उम्र, उंचाई, भार एवं शिथिलीकरण के संबंध में विस्तृत जानकरी वेबसाईट जॉइन इण्डियन आर्मी से प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: अजमेरः टॉयलेट सीट पर फन फैलाए दिखा कोबरा, पुष्कर पुलिस मित्र ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में
उन्होंने बताया कि विश्राम स्थली में प्रवेश रात्रि 2 बजे से प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के अनुसार दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह 3 बजे आरम्भ होगी. सफलता पूर्वक दौड़ पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं और दस्तावेज सत्यापन होंगे इनमें खरे उतरे अभ्यर्थियों का मेडीकल अगले दिन सुबह 6 बजे मेडीकल बोर्ड की ओर से किया जाएगा. मेडिकल में अनफिट रहने वाले अभ्यर्थी मिलिट्री हॉस्पिटल से रिव्यू करवा सकते है.