पुष्कर(अजमेर). थल सेना के पश्चिमी कमांड के कमांडर अधिकारी आरपी सिंह सोमवार को पुष्कर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद पवित्र सरोवर की पूचा-अर्चना की. पुष्कर पहुंचने पर सीआई राजेश मीणा ने उनकी अगवानी की.
बता दें कि ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद कमांडर आरपी सिंह पैदल ही ब्रह्मा घाट गए और पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद कमांडर आरपी सिंह सड़क मार्ग से अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती की दरगाह के लिए अजमेर रवाना हो गए. इससे पहले कमांडर आरपी सिंह विशेष विमान से किशनगढ़ पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट प्रशासन ने उनका स्वागत किया था.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः बिजासन माता मंदिर में आते ही ठीक हो जाता है 'लकवा' रोग...जानें क्या है विधि
गौरतलब है कि कमांडर आरपी सिंह भारतीय सेना के परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हो चुके हैं. बता दें कि पूर्व में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह यूएन में संयुक्त राज्य सेना के पर्यवेक्षक के रूप में भारत का प्रीतिनिधित्व कर चुके हैं. वर्तमान में आरपी सिंह भारत की पश्चिमी सीमा के थल सेना की कमान संभाल रहे हैं.