विजयनगर (अजमेर ). श्री राम भक्त मण्डल के तत्वावधान बालाजी मेले के पहले बीती संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. कवि सम्मेलन के अतिथि पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, डॉ अनिल गोयल रहे. रामभक्त मंडल के कार्यकत्ताओं ने अतिथियों ओर कवियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.
कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि देवकृष्ण व्यास देवास, कमल मनोहर जयपुर, महेन्द्र मधुर, लोकेश महाकाली नाथद्वारा, रामभदावर इटावा, हिमांशु बवंडर उज्जैन, संजय खत्री और स्थानीय कवि अय्यूब आजाद मौजूद रहे. साथ ही कवि ने श्रोताओं की वाहावाही भी लूटी. यह कवि सम्मेलन देर रात तक चला.
पढ़ें- खुदकुशी का सिलसिलाः कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा ने लगाई फांसी तो छात्र की संदिग्ध हालत में मौत
पुजारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि ये बालाजी का मन्दिर लगभग 100 साल पुराना है. इस मन्दिर की पुरानी मूर्ति थी. वो अभी भी नीचे दबी हुई है. इसके बाद नई मूर्ति की स्थापना कर अभिषेक किया गया. वहीं आज धूमधाम से बालाजी का मेला आयोजित हुआ है. पुजारी के अनुसार ये 13 वीं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. साथ ही शाम को अखाड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा.