अजमेर. अवैध खनन के खिलाफ प्रशासनिक शक्ति बढ़ने के बाद खनिज विभाग की टीम ने माकड़वाली रोड पर दो बजरी से भरे डंपर को रोका और उनका सामना बजरी माफियाओं से हो गया. डंपरों को रोकते ही एक बोलेरो में से दो युवक बेसबॉल के डंडे लेकर निकले और विभाग के अधिकारियों को डरा धमका कर दोनों डंपरों को भगा ले गए.
जिसके बाद खनिज विभाग ने क्रिश्चियन गंज थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. क्रिश्चियन गंज थाना सब-इंस्पेक्टर मंगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र खनिज अधिकारी लक्ष्मीनारायण माकड़वाली रोड पर बजरी से भरे दो डंपर को रोका और डंपर को रोकते ही पीछे से एक बोलेरो में सवार ओम प्रकाश गुर्जर और कालू गुर्जर बेसबॉल के डंडे लेकर निकले और उन्होंने विभाग की टीम को धमकाया और हमले पर उतारू हो गए.
वहीं, दोनों युवकों ने टीम को बातों में उलझा रखा और दूसरी तरफ से डंपर लेकर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद में दोनों ही मौके से फरार हो गए. जिस पर टीम के अधिकारियों ने कालू लाल गुर्जर और ओम प्रकाश गुर्जर के खिलाफ केसरगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है, जहां पुलिस मामले में जांच कर रही है.