अजमेर. मसीह समाज का तीन दिवसीय शांति महोत्सव अर्थात फेस्टिवल ऑफ पीस के तीसरे दिन को समापन हो गया. इस मौके पर राजस्थान और अजमेर में अमन के लिए प्रार्थना की गई. वहीं मिशन गर्ल्स स्कूल पर आयोजित समापन समारोह में चैन, अमन और सौहार्द की प्रार्थना की गई. बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों को बाइबल के अनुसार जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था.
राजस्थान मसीह मंच के प्रवक्ता विपिन बंसल के अनुसार अजमेर के समस्त चर्च द्वारा आयोजित फेस्टिवल ऑफ पीस के तीसरे दिन " कैंडल ऑफ पीस "प्रज्वलित कर शांति प्रार्थना रेवरेड जॉर्डन रंबल ने की. भक्ति संध्या का विशाल " ओवरकम " नामक गीत से समापन हुआ. गायक एनोस डेविड और ग्रेसी डेविड ने प्रस्तुति देकर आध्यात्मिक रंग दिया ऑफ किड्स ने " प्रे फॉर अजमेर" नामक गीत की प्रस्तुति दी.
पढ़ेंः अजमेरः विजयादशमी के मौके पर राजपूत समाज ने की 'शस्त्र पूजा'
मुख्य वक्ता रॉबर्ट कोनिवल में बाइबल पर आधारित शांति संदेश दिया. संचालन पास्टर विनेसन, पास्टर दीपक बेरिस्टो, अनुवाद निशिकांत जैकब और बाइबल पाठ इनोसेंट मेसी ने किया. कार्यक्रम में राजस्थान क्रिश्चियन कन्वर्शन के सचिव बेपटिस्ट, पास्टर आरके जॉन, पास्ता अशोक मसीह, रेव्ह जीएफ चार्ल्स, पास्टर राजू सोनी, रेवरेंड एंथनी सहित अन्य शामिल रहे.