अजमेर. बजरंगगढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर के स्थापना दिवस पर जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में प्रसिद्ध भजन गायक विमल दीक्षित ने कई सारे भजन गाए. वहीं इन भजनों पर शहरवासी भाव विभोर होकर झूमते हुए नजर आएं.
जय अंबे नवयुवक सेवा ट्रस्ट के सचिव संदीप गौड़ ने बताया कि मंदिर के 35वें स्थापना दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई है. जो मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई.
पढ़े: 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत
शोभायात्रा में माता का विशाल रथ, झांकियां, बठिंडा का मशहूर बैंड, गंगानगर और भीनमाल के ढ़ोल, बाड़मेर का गैर नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहे. शोभायात्रा में प्रसिद्ध गायक विमल दीक्षित पागल ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी. जिस पर शहरवासी झूमते नजर आए. शाम को मंदिर परिसर में 51 सौ दीपकों से महाआरती की गई. इसके साथ ही 21 सौ पौण्ड का केक भी काटा गया.