अजमेर. दरगाह थाने में एक नाबालिग लड़की ने तीन युवकों द्वारा सामुहिक बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर एक टीम बनाकर दरगाह सीओ रजत विश्नोई को जांच सौंपी गई. जिसपर टीम ने अंदरकोट से दो आरोपियों को मंगलवार को और एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उप अधीक्षक रजत विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के रहने वाले आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल वो सभी अंदरकोट में किराए का मकान लेकर रह रहे थे.
वहीं, पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि असगर, राहिल और हबीबुल नाम के व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसे बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया. जिस पर वो गर्भवती भी हो गई. पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर समाजसेवी संस्था की महिला से संपर्क किया. जिसके बाद वो दरगाह थाना पुलिस के पास पहुंची और तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी हेमराज, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल सूरज करण नंद, भंवर सिंह शामिल रहे. वहीं, पुलिस तीनों से पुछताछ कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि, पुछताछ के दौरान अभी कई और राज सामने आ सकते हैं.