ETV Bharat / state

अजमेर में जन आक्रोश रैली के लिए लगाए जा रहे टेंट के पाइप गिरे, वासुदेव देवनानी को लगी मामूली चोट

अजमेर में भाजपा की जन आक्रोश रैली की तैयारियों के दौरान हुआ हादसा. टेंट लगाने के लिए खड़े किए जा रहे लोहे के पाइप गिरे. पूर्व शिक्षामंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को आई मामूली चोट. उपचार के बाद अस्पताल के मिली छुट्टी.

ajmer pipes of tent Jan akrosh rally fell
अजमेर में जन आक्रोश रैली के लिए लगाए जा रहे टेंट के पाइप गिरे
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:38 PM IST

टेंट के पाइप गिरे, वासुदेव देवनानी को लगी मामूली चोट

अजमेर. अजमेर में जन आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर लगाया जा रहे टेंट के पाइप उस वक्त गिर पड़े जब पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी वहां मौका निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस हादसे में विधायक वासुदेव देवनानी के हाथ पर मामूली चोट आई है. 25 अप्रैल को बीजेपी की जन आक्रोश रैली के मद्देनजर विशाल टेंट सूचना केंद्र चौराहे पर लगाया जा रहा था.

देवनानी को उपचार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टीः जन आक्रोश रैली की तैयारियां बीजेपी की ओर से जोर-शोर से की जा रही हैं. गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ बीजेपी ने जन आक्रोश रैली में लोगों को जुटाने को लेकर तैयारी की है. इस तैयारी के मद्देनजर सूचना केंद्र चौराहे पर विशाल मंच और टेंट लगाए जा रहे हैं. टेंट लगाने के लिए लोहे के पाइप खड़े किए जा रहे थे. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक पाइप धराशाही हो गए. इसमें दुपहिया और चौपहिया वाहन भी क्षति ग्रस्त हुए हैं. हादसे में देवनानी के भी चोट आई है. देवनानी को बीजेपी कार्यकर्ता जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः सीपी जोशी का कार्यकर्ताओं से आह्वान, अगले 6 माह तक न सोएंगे न सरकार को सोने देंगे

10 हजार लोगों के लिए बनाया जा रहा है पांडालः बीजेपी के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि टेंट के पाइप नीचे गिरने से अधिक नुकसान नहीं हुआ है. उस वक्त मैं और देवनानी समेत कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे. हम सब यहां तैयारियों का जायजा लेने आए थे. इस दौरान टेंट के लिए लगाए गए पाइप गिर पड़े. भाजपा के नगर अध्यक्ष सोनी ने बताया कि बीजेपी की ओर से मंगलवार को जन आक्रोश रैली का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. कांग्रेस के कुशासन से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच में जाकर जनता से संपर्क करके उनकी समस्याओं को सुना है. पानी, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता से भी आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि व्यापक स्तर पर जन आक्रोश रैली की तैयारी की गई है. सूचना केंद्र के सामने 10 हजार से अधिक लोग छाया में बैठ सके इसके लिए पांडाल बनाया जा रहा. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी की गई. बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः जनाक्रोश रैली के बाद ज्ञापन देने जा रहे BJP विधायक और नेताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

नुकसान की हो भरपाई: एक दुपहिया वाहन चालक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेज आंधी भी नहीं आई थी और न तेज हवा चली. इसके बावजूद टेंट के लिए लगाए गए पाइप गिर पड़े. इससे कई दुपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है. शर्मा ने कहा कि जिन दुपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है उनके नुकसान की भरपाई की जाए. चौपहिया वाहन के कांच टूटने से आहत चालक सांवरा गुर्जर ने बताया कि वह आगरा गेट से आ रहा था. इसी दौरान हादसा

टेंट के पाइप गिरे, वासुदेव देवनानी को लगी मामूली चोट

अजमेर. अजमेर में जन आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर लगाया जा रहे टेंट के पाइप उस वक्त गिर पड़े जब पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी वहां मौका निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस हादसे में विधायक वासुदेव देवनानी के हाथ पर मामूली चोट आई है. 25 अप्रैल को बीजेपी की जन आक्रोश रैली के मद्देनजर विशाल टेंट सूचना केंद्र चौराहे पर लगाया जा रहा था.

देवनानी को उपचार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टीः जन आक्रोश रैली की तैयारियां बीजेपी की ओर से जोर-शोर से की जा रही हैं. गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ बीजेपी ने जन आक्रोश रैली में लोगों को जुटाने को लेकर तैयारी की है. इस तैयारी के मद्देनजर सूचना केंद्र चौराहे पर विशाल मंच और टेंट लगाए जा रहे हैं. टेंट लगाने के लिए लोहे के पाइप खड़े किए जा रहे थे. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक पाइप धराशाही हो गए. इसमें दुपहिया और चौपहिया वाहन भी क्षति ग्रस्त हुए हैं. हादसे में देवनानी के भी चोट आई है. देवनानी को बीजेपी कार्यकर्ता जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः सीपी जोशी का कार्यकर्ताओं से आह्वान, अगले 6 माह तक न सोएंगे न सरकार को सोने देंगे

10 हजार लोगों के लिए बनाया जा रहा है पांडालः बीजेपी के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि टेंट के पाइप नीचे गिरने से अधिक नुकसान नहीं हुआ है. उस वक्त मैं और देवनानी समेत कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे. हम सब यहां तैयारियों का जायजा लेने आए थे. इस दौरान टेंट के लिए लगाए गए पाइप गिर पड़े. भाजपा के नगर अध्यक्ष सोनी ने बताया कि बीजेपी की ओर से मंगलवार को जन आक्रोश रैली का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. कांग्रेस के कुशासन से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच में जाकर जनता से संपर्क करके उनकी समस्याओं को सुना है. पानी, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता से भी आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि व्यापक स्तर पर जन आक्रोश रैली की तैयारी की गई है. सूचना केंद्र के सामने 10 हजार से अधिक लोग छाया में बैठ सके इसके लिए पांडाल बनाया जा रहा. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी की गई. बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः जनाक्रोश रैली के बाद ज्ञापन देने जा रहे BJP विधायक और नेताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

नुकसान की हो भरपाई: एक दुपहिया वाहन चालक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेज आंधी भी नहीं आई थी और न तेज हवा चली. इसके बावजूद टेंट के लिए लगाए गए पाइप गिर पड़े. इससे कई दुपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है. शर्मा ने कहा कि जिन दुपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है उनके नुकसान की भरपाई की जाए. चौपहिया वाहन के कांच टूटने से आहत चालक सांवरा गुर्जर ने बताया कि वह आगरा गेट से आ रहा था. इसी दौरान हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.