ETV Bharat / state

अजमेरः जीजीसीए की एनसीसी नेवल कैडेट्स ने फहराया महाविद्यालय का परचम - एनसीसी नेवल कैडेट्स

अजमेर के जीजीसीए महाविद्यालय ने एनसीसी कैडेट्स में परचम फहराया है. वहीं, महाविद्यालय के नेवल विंग कैडेट आरजू असवार को जयपुर में 'DG NCC Plaque' अवार्ड मिला है. यह अवार्ड ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प विशाखापट्टनम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है.

Ajmer news, GGCA college, अजमेर समाचार, एनसीसी नेवल कैडेट्स
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:26 PM IST

अजमेर. जीजीसीए महाविद्यालय ने एनसीसी कैडेट्स में परचम फहराया है. वहीं महाविद्यालय के नेवल विंग कैडेट आरजू असवार को जयपुर में 'DG NCC Plaque' अवार्ड मिला है. यह अवार्ड ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प विशाखापट्टनम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है. जहां इतिहास में पहली बार राजस्थान में बोतपुलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी हासिल की है. इसमें महाविद्यालय की ओर से आरजू, कलि और दिव्या ने भाग लिया था.

अजमेर जीजीसीए की एनसीसी नेवल कैडेट्स ने फहराया महाविद्यालय का परचम

वहीं भरतपुर जिले की तीन राज तोपखाना एनसीसी प्रागना में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर में शामिल कैला और राजस्थान के सभी जिलों से आए एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया था. इस मौके पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर में करेला वेल लक्ष्यदीप निदेशालय और राजस्थान निदेशालय के 600 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

बताया जा रहा है कि इस शिविर में प्रतिदिन सायंकालीन संस्कृति की प्रस्तुति का आयोजन किया गया. इसमें सभी ने अपने-अपने प्रदेश और क्षेत्र के संस्कृति को प्रस्तुत किया. वहीं इसमें जीजीसीए के तू राज नेवल एनसीसी के कैडेट जलक शर्मा और पूनम गुर्जर ने सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मानसी जैन, आयुषी इंदौरा ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अपने महाविद्यालय का गौरान्वित किया.

यह भी पढ़ें- अजमेरः कुएं में मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में राजस्थान ने समूह गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें महाविद्यालय की ओर से प्रेरणा चौहान, निर्मल कमर और ममता राव प्रतिभागी थी. साथ ही राजस्थान ने खोखो में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें सुनीता दीपा और निर्मल शामिल थी. वहीं प्रदेश को टर्न ऑफ वार में द्वितीय स्थान मिला, जिसमें कमला और करिश्मा शामिल थी.
बताया जा रहा है कि इस दौरान एनसीसी डे पर आर्मी बने विभिन्न की कैडेट्स ने पोस्टर बनाए में एनसीसी गीत गाकर अन्य छात्रों को भी बढ़ाया. इस अवसर पर प्राचार्य चेतन प्रकाश ने सभी विजेताओं के अध्यक्ष को पुरस्कृत भी किया.

अजमेर. जीजीसीए महाविद्यालय ने एनसीसी कैडेट्स में परचम फहराया है. वहीं महाविद्यालय के नेवल विंग कैडेट आरजू असवार को जयपुर में 'DG NCC Plaque' अवार्ड मिला है. यह अवार्ड ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प विशाखापट्टनम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है. जहां इतिहास में पहली बार राजस्थान में बोतपुलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी हासिल की है. इसमें महाविद्यालय की ओर से आरजू, कलि और दिव्या ने भाग लिया था.

अजमेर जीजीसीए की एनसीसी नेवल कैडेट्स ने फहराया महाविद्यालय का परचम

वहीं भरतपुर जिले की तीन राज तोपखाना एनसीसी प्रागना में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर में शामिल कैला और राजस्थान के सभी जिलों से आए एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया था. इस मौके पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर में करेला वेल लक्ष्यदीप निदेशालय और राजस्थान निदेशालय के 600 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

बताया जा रहा है कि इस शिविर में प्रतिदिन सायंकालीन संस्कृति की प्रस्तुति का आयोजन किया गया. इसमें सभी ने अपने-अपने प्रदेश और क्षेत्र के संस्कृति को प्रस्तुत किया. वहीं इसमें जीजीसीए के तू राज नेवल एनसीसी के कैडेट जलक शर्मा और पूनम गुर्जर ने सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मानसी जैन, आयुषी इंदौरा ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अपने महाविद्यालय का गौरान्वित किया.

यह भी पढ़ें- अजमेरः कुएं में मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में राजस्थान ने समूह गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें महाविद्यालय की ओर से प्रेरणा चौहान, निर्मल कमर और ममता राव प्रतिभागी थी. साथ ही राजस्थान ने खोखो में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें सुनीता दीपा और निर्मल शामिल थी. वहीं प्रदेश को टर्न ऑफ वार में द्वितीय स्थान मिला, जिसमें कमला और करिश्मा शामिल थी.
बताया जा रहा है कि इस दौरान एनसीसी डे पर आर्मी बने विभिन्न की कैडेट्स ने पोस्टर बनाए में एनसीसी गीत गाकर अन्य छात्रों को भी बढ़ाया. इस अवसर पर प्राचार्य चेतन प्रकाश ने सभी विजेताओं के अध्यक्ष को पुरस्कृत भी किया.

Intro:अजमेर/ डीजीसीए महाविद्यालय की सेकंड लेफ्टिनेंट डॉक्टर शमा खान ने बताया कि डीजीसीए के एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय का परचम फहराया गया है महाविद्यालय के नेवल विंग कैडेट आरजू असवार को जयपुर में "DG Ncc Plaque " अवार्ड मिला या और ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प विशाखापट्टनम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर दिया गया जहां इतिहास में पहली बार राजस्थान मैं बोतपुलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी हासिल की जिसने महाविद्यालय की आरजू ,कलि व दिव्या ने भाग लिया था


भरतपुर जिले की तीन राज तोपखाना एनसीसी प्रागना में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में शामिल कैला वह राजस्थान के सभी जिलों से आए एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया था जिस मौके पर एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में करेला वेल लक्ष्यदीप निदेशालय तथा राजस्थान निदेशालय के 600 भाग लेने आए थे


यह शिविर लक्ष्मी निवास प्रांगण में टेंटों में लगाकर सैनिक तौर-तरीकों पर आधारित था सभी कैडेट्स को एक जैसा भोजन है एक जैसे रहने की सुविधा है वह प्रशिक्षण दिया जा रहा था इस शिविर में प्रतिदिन सायंकालीन संस्कृति या संध्या में एकल गान समूह गान एकल नृत्य समूह नृत्य आदि की प्रस्तुति का एड्रेस द्वारा अपने-अपने प्रदेश क्षेत्र के संस्कृति के आधार पर दी गई थी जिसमें जीजीसीए कि तू राज नेवल एनसीसी के कैडेट जलक शर्मा पूनम गुर्जर ने सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मानसी जैन, आयुषी इंदौरा ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अपने महाविद्यालय का नाम पूरे राज्य में गौरान्वित भी किया



ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में राजस्थान में समूह गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें महाविद्यालय की प्रेरणा चौहान निर्मल कमर वे ममता राव भी थी जहां खोखो में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें सुनीता दीपा निर्मल थी टर्न ऑफ वार में द्वितीय स्थान मिला जिसमें कमला वह करिश्मा मौजूद थी


एनसीसी डे पर आर्मी बने विभिन्न की कैडेट्स ने पोस्टर बनाए में एनसीसी गीत गाकर अन्य छात्रों में उत्साह भी बढ़ा है इस अवसर पर प्राचार्य चेतन प्रकाश ने सभी विजेताओं के अध्यक्ष को पुरस्कृत भी किया था

बाईट-डॉ शमा खान-2nd लेफ्टिनेंट कर्नल


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.