अजमेर. जीजीसीए महाविद्यालय ने एनसीसी कैडेट्स में परचम फहराया है. वहीं महाविद्यालय के नेवल विंग कैडेट आरजू असवार को जयपुर में 'DG NCC Plaque' अवार्ड मिला है. यह अवार्ड ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प विशाखापट्टनम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है. जहां इतिहास में पहली बार राजस्थान में बोतपुलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी हासिल की है. इसमें महाविद्यालय की ओर से आरजू, कलि और दिव्या ने भाग लिया था.
वहीं भरतपुर जिले की तीन राज तोपखाना एनसीसी प्रागना में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर में शामिल कैला और राजस्थान के सभी जिलों से आए एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया था. इस मौके पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर में करेला वेल लक्ष्यदीप निदेशालय और राजस्थान निदेशालय के 600 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
बताया जा रहा है कि इस शिविर में प्रतिदिन सायंकालीन संस्कृति की प्रस्तुति का आयोजन किया गया. इसमें सभी ने अपने-अपने प्रदेश और क्षेत्र के संस्कृति को प्रस्तुत किया. वहीं इसमें जीजीसीए के तू राज नेवल एनसीसी के कैडेट जलक शर्मा और पूनम गुर्जर ने सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मानसी जैन, आयुषी इंदौरा ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अपने महाविद्यालय का गौरान्वित किया.
यह भी पढ़ें- अजमेरः कुएं में मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
वहीं ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में राजस्थान ने समूह गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें महाविद्यालय की ओर से प्रेरणा चौहान, निर्मल कमर और ममता राव प्रतिभागी थी. साथ ही राजस्थान ने खोखो में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें सुनीता दीपा और निर्मल शामिल थी. वहीं प्रदेश को टर्न ऑफ वार में द्वितीय स्थान मिला, जिसमें कमला और करिश्मा शामिल थी.
बताया जा रहा है कि इस दौरान एनसीसी डे पर आर्मी बने विभिन्न की कैडेट्स ने पोस्टर बनाए में एनसीसी गीत गाकर अन्य छात्रों को भी बढ़ाया. इस अवसर पर प्राचार्य चेतन प्रकाश ने सभी विजेताओं के अध्यक्ष को पुरस्कृत भी किया.