अजमेर. अजमेर के ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी में बकरों की खरीद-फरोख्त के मामले में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बकरा मंडी के अध्यक्ष अंबालाल दायमा और सचिव सुरेंद्र दायमा ने आरोपी पिता-पुत्र पर एक करोड़ से भी अधिक के बकरे की खरीद में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. बकरा मंडी अध्यक्ष ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः Fraud Call Center: विदेशियों से ठगी करने वाले 40 गिरफ्तार, बिटकॉइन में करते थे वसूली
पिता-पुत्र दोनों हैं आरोपीः बकरा मंडी अध्यक्ष अंबालाल दायमा ने बताया कि पीसांगन क्षेत्र के बुधवाड़ा निवासी मोहम्मद अकबर और उसका पुत्र जैनुअल आबेदीन आरोपी हैं. दोनों के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि बकरा मंडी के वर्षों से अध्यक्ष वह रहे हैं. इस नाते उनका दायित्व है कि मंडी के किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो. उन्होंने बताया कि आरोपी मोहम्मद अकबर और उसका पुत्र जैनुअल आबेदीन बकरा मंडी में आते रहते हैं. और यहां से बकरों की खरीद फरोख्त भी करते आए हैं.
ये भी पढ़ेंः Kota Online Fraud: पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी
यहां से खरीदे बकरे अन्य राज्यों में बेचते थेः उन्होंने बताया कि यहां से खरीदे गए बकरे वह अन्य राज्यों में व्यापारियों को बेचते हैं. राज्य के बाहर के व्यापारियों का प्रतिनिधि बताकर खुद अजमेर के व्यापारियों से बकरे खरीदते हैं. दायमा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अकबर और उसके बेटे जैनुअल आबेदीन ने साथ में भी व्यापार किया था. जिसमें दोनों बाप-बेटों ने 4 लाख 81 हजार 500 रुपए उनसे हड़प लिए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी दोनों बाप बेटों ने बकरा मंडी में कई व्यापारियों के साथ बकरों की खरीद के मामले में धोखाधड़ी की है.
पिता पुत्र ने इनको बनाया निशाना: बकरा मंडी के अध्यक्ष अंबालाल दायमा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अकबर और उसके बेटे जैनुअल आबेदीन ने बकरा खरीद में स्थानीय व्यापारी महेंद्र दायमा को 12 लाख 86 हजार, मोहम्मद यूसुफ को साढ़े दस लाख, इकबाल अहमद को साढ़े 7 लाख, मोहम्मद इस्माइल को 11 लाख, इकबाल अहमद को पौने बारह लाख रुपए समेत 20 व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 1 करोड़ से भी अधिक हड़प लिए.
एक हफ्ते में बकरे की खरीद का पैसा करना होता है अदा: बकरा मंडी के अध्यक्ष अंबालाल दायमा ने बताया कि बकरा मंडी में विश्वास पर काम होता है. व्यापारी बकरे खरीदते हैं. वह ईमानदारी से 1 हफ्ते के भीतर बकरों की खरीद का पैसा अदा कर देते हैं. यह विश्वास आज तक मंडी सदस्यों और व्यापारियों के बीच बना हुआ है. वर्षों के इस विश्वास को आरोपी मोहम्मद अकबर और उसके पुत्र जैनुल आबेदीन ने आघात पहुंचाया. बकरा मंडी समिति के अध्यक्ष और सचिव ने रामगंज थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.