अजमेर. जिला मुख्यालय के बाहर विद्यार्थियों ने सोमवार को रोडवेज के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने रोडवेज पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर पंचायत समिति में आने वाली दो रोडवेज बसों का समय निश्चित नहीं है, जिस वजह से विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि श्रीनगर पंचायत समिति से जुड़े दर्जनों गांव से स्कूल और कॉलेज के लिए विद्यार्थी अजमेर में अध्ययन करने के लिए आते हैं. ऐसे में पूर्व में रोडवेज की दो बसों का संचालन किया जा रहा था. लेकिन उसके बाद दोनों बसों के चालकों की मनमानी सामने आने लगी. बसों का संचालन समय पर नहीं होने की वजह से विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज मे समय पर नहीं पहुंच पाते हैं जिसकी वजह से उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है.
विद्यार्थियों ने आगे बताया कि स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रमिक भी अजमेर में दिहाड़ी मजदूरी के लिए आते हैं. लेकिन समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता है. विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि श्रीनगर पंचायत समिति में दोनों रोडवेज का संचालन निश्चित समय पर हो. जिससे विद्यार्थियों के साथ-साथ श्रमिकों को भी राहत मिल सके.
पढ़े: 'पपला गुर्जर' मामले में अब तक 20 बदमाश गिरफ्तार, 7 पर 50-50 हजार का इनाम घोषित
वहीं रोडवेज की ओर से बस संचालन में बरती जा रही अनियमितता विद्यार्थियों, श्रमिकों और ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है. आहात विद्यार्थी बसों का संचालन समयबद्ध पर नही करने पर जिला मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल करने की भी चेताववनी दे रहे है. अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन दखल देकर रोडवेज को कब तक बसों का निश्चित समय पर संचालन करने के निर्देश देता है.