विजयनगर (अजमेर). भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर से गुलाबपुरा जाते वक्त अल्प प्रवास के लिए ब्यावर रोड़ स्थित सिंघवी फार्म हाऊस और 27 मिल चौराहे पर रूके.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से खास बातचीत में कहा की हैदराबाद की घटना और उसके बाद राजस्थान के टोंक के अलीगढ़ की घटना और इससे पहले थानागाजी की घटना मुझे लगता है कि सामाजिक विकृति का तो एक प्रतिरूप है, लेकिन यह लोकतंत्र व्यवस्था और सरकारों के लिए एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि में निश्चित रूप से इस बात का तो उल्लेख करूंगा कि मोदी सरकार ने इस बात की पूरी व्यवस्था की थी कि ऐसे बलात्कारियों को फांसी की सजा का प्रावधान हो, लेकिन राज्य सरकारों को खासतौर पर अपराधों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान की जरूरत है.
वहीं उन्होंने कहा कि महिला उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकारें जो कर सके वो करे और इस तरीके का अपराधियों को मुझे लगता है सरेआम फांसी दी जानी चाहिए. इसमें किसी तरीके की अति शक्ति की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पूनिया गुलाबपुरा के लिए निकल गए.