सेवा ही परमधर्म को सार्थक कर रहे अशोक गहलोत, फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार-शकुंतला रावत - वर्षों से बने घर नहीं उजाड़े जाएंगे
राजस्थान इन्वेस्ट के तहत विभिन्न जिलों में रोड शो हुए. ऐसा राजस्थान में पहली बार हुआ है. पारंपरिक और छोटे उद्यमी भी अपना उद्योग स्थापित कर सकता है. शकुंतला रावत ने कहा कि सेवा ही परम धर्म को कांग्रेस सरकार सार्थक कर रही है. सीएम की योजनाओं के बूते प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
अजमेर. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सोमवार को अजमेर में थीं. यहां पुष्कर में रावत ने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. वहीं प्रेम प्रकाश आश्रम में शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. बाद में पुष्कर में ही गुर्जर समाज के मंदिर में दर्शन किए. यहां से मंत्री शकुंतला रावत अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची. जहां राजस्थान समिट को लेकर हुई बैठक में उन्होंने समीक्षा की.
ये भी पढ़ेंः उज्जैन और वाराणसी की तर्ज पर राजस्थान के बड़े मंदिरों में बनेंगे कॉरिडोर - शकुंतला रावत
छोटे उद्यमी भी कर सकते हैं आवेदनः बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि राज उद्योग मित्र में छोटा उद्यमी भी आवेदन कर सकते है. राज्य की एमएसएमई रिप्स योजना के अंतर्गत 5 दिन में प्रमाण पत्र युवा उद्यमियों को मिल जाते हैं. 5 वर्ष तक कोई भी विभाग का अधिकारी जांच परख के लिए नहीं जाएगा. 5 वर्ष में उद्यमी अपने कागजात तैयार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रोड शो अजमेर जिले में भी हुआ था. उसके बाद से ही मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में थी. हर महीने के पहले बृहस्पतिवार को बैठक ली जाती है. इन बैठक में मैं खुद रहती हूं और 14 विभाग के अधिकारी रहते हैं. किसी भी विभाग के स्तर पर कोई उद्यमी परेशान न हो और उनका काम एक ही छत के नीचे हो जाए इसका प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने लगाई 593 मंदिरों पर पीताम्बरी, मंत्री रावत बोलीं हमें ईश्वर में है विश्वास
सभी विभागों के अधिकारियों ने किया अच्छा कामः मंत्री शकुंतला रावत ने अजमेर में राजस्थान इन्वेस्ट के तहत किए जा रहे कार्य की सरहाना की है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों ने अच्छा काम किया. रावत ने बताया कि 267 एमओयू हुए है. एलओआई 104 हुए है. इनमें से 148 उद्योग धंधे शुरू हो चुके. 80 उद्योग धंधों पर काम जारी है. शेष में उद्यमी काम करना नहीं चाहते या उनको जमीन उपलब्ध नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि ऐसे 5-7 काम लंबित हैं. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे उद्यमियों को भी स्थापित करने के लिए उनकी कागजी कार्रवाई पूरी की जाए. समिट राजस्थान सफल रहा है. 51 फीसदी उद्योग धंधे स्थापित हो चुके हैं. समिट राजस्थान बड़े स्तर पर पहली बार हुआ था. 62 फीसदी काम अजमेर में हुआ है यह सरहानीय है.
ये भी पढ़ेंः उद्योग मंत्री ने महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन कर सुनी लोगों की समस्याएं, करवाया निवारण
वर्षों से बने घर नहीं उजाड़े जाएंगे: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि रीको की जमीन पर घर बनाकर पहले से ही रह रहें हैं. लोगों का घर तोड़ने की रीको की मंशा नहीं है. रावत ने बताया कि रीको के जीएम को निर्देश दिया है कि रीको की खाली पड़ी हुई जमीनों पर पेड़ पौधे लगाकर तार फेंसिंग की जाए. वहीं यदि रीको की जमीन आवासीय हो चुकी है तो उसे आवासीय में देकर फ्री करें, ताकि रीको की जमीन संरक्षित हो सके. उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति पहले से ही मकान बनाकर वहां रह रहा है, ऐसी जमीनों को कोई नहीं लेता है. वह बोलीं कि कांग्रेस सरकार ऐसी भावना नहीं रखती है कि किसी का घर तोड़ा जाए. यदि किसी का घर हटाया जाए तो उसे दूसरी जगह घर दिया जाए. रीको एरिया की खाली जमीन को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है.
इन मंदिरों में बनेंगे कॉरिडोर: उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि जयपुर के गोविंद देव मंदिर, खाटू श्याम बाबा, केला देवी, बेणेश्वरधाम समेत अनेक मंदिरों में करोड़ों रुपए के कॉरिडोर बनाए जाएंगे और उनका सुदृढ़ीकरण होगा. रावत ने बताया कि देवस्थान विभाग के अधीन 593 मंदिर है. 593 लाख रुपए सीएम अशोक गहलोत ने मंदिरों के लिए स्वीकृत किए हैं. इस राशि में मंदिरों की साज-सज्जा, देव प्रतिमाओं की पोशाक, मंदिरों का रंग रोगन होगा.
40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को करवाई जाएगी तीर्थ यात्रा: देवस्थान एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि गत वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई गई थी. इस बार 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. इसमें रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी, गंगासागर, अयोध्या, बेणेश्वरधाम, सम्मेद शिखर समेत कई तीर्थ स्थलों पर तीर्थ यात्राएं करवाई जाएंगी. इसके अलावा 4 हजार वरिष्ठ नागरिकों को नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाने की भी योजना है. कई वरिष्ठ नागरिकों के लिए हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करने का यह पहला मौका था.
चिरंजीवी भव को किया जा रहा है सार्थकः बातचीत में रावत ने कहा कि चिरंजीवी भव को सार्थक किया है. हर व्यक्ति को निशुल्क इलाज की व्यवस्था दी गई है. बिजली में बड़ी राहत दी है. बालिकाओं के लिए ड्रेस फ्री, कन्यादान योजना, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है. महंगाई राहत के लिए सीएम अशोक गहलोत की बनाई गई योजनाओं से हर घर प्रभावित हो रहा है. उन्हें महंगाई से राहत मिल रही है. बचत बढ़त और राहत, सेवा ही परमो धर्म को साकार करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. प्रदेश में 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता के हित में ऐसी योजनाएं बनती रहेगी.