अजमेर. मिली जानकारी के अनुसार मदार रेलवे स्टेशन पर सीक लाइन पर कार्य चल रहा था. इसी दौरान दो डिब्बे जो बिना इंजन के खड़े थे. वे दोनों अचानक पटरी से लुढ़कते शुरू हुए. मदार स्टेशन के पास दोनों ही पटरी से उतर गए. रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा होना सामने आया है.
फिलहाल इस मामले में रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ कहने से साफ इंकार कर दिया है. गनीमत रही कि बिना इंजन ड्राइवर के पटरी पर चल रहे डब्बे से किसी को नुकसान नहीं हुआ है. अन्यथा रेलवे में एक बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे की सूचना पर रेलवे प्रशासन द्वारा तुरंत टीम मौके पर पहुंची और डिब्बे को सुनियोजित करने की व्यवस्था में तेजी से काम किया गया वहीं इस मामले को लेकर रेलवे प्रशासन है कमेटी का गठन कर जांच के आदेश भी दे दिए है.