ETV Bharat / state

अजमेर: बीसी और एफडी के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपये हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से था फरार

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 8:45 PM IST

अजमेर में बीसी और एफडी के नाम पर हजारों लोगों के करोड़ों रुपये हड़प कर फरार हुए डायरेक्टर और कंपनी के सातवें आरोपी को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डेढ़ साल से फरार था.

fraud crores of rupees,आरोपी गिरफ्तार
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

अजमेर. बी सी और एफडी के नाम पर हजारों लोगों के करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हुए डायरेक्टर और कंपनी के सातवें आरोपी को डेढ़ साल की फरारी के बाद अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. अलवर गेट थाना उप निरीक्षक दातार सिंह बेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी डेढ़ साल से पुलिस को गच्चा दे रहा था और फरार चल रहा था. पकड़ा गया आरोपी गंगा सदन संजय सिंह कौशिक है जिससे पूर्व डायरेक्टर कंपनी के आरोपियों को जो कि गुप्ता परिवार से ही ताल्लुक रखते थे उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी.

अजमेर में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़े: बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी मामला: जांच के लिए जयपुर से भरतपुर भेजे गए विभाग के निदेशक...कई चौंकाने वाले खुलासे

जिनमें प्रमोद कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, विजय गुप्ता, गीता गुप्ता, सपना गुप्ता, और किरण गुप्ता भी शामिल है. सभी को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने इन सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे. तभी से सभी आरोपी जेल में है. तो वही आज पकड़ा गया सातवां आरोपी जिसे पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा. आरोपी में पूर्व में पकड़े गए आरोपी डायरेक्टर कंपनी के नाम से चिटफंड कंपनी को चलाते थे. जिसमें बीसवीं शताब्दी के नाम पर ढाई से 3000 लोगों के रुपए जमा कर फरार हो गए थे. पीड़ित लोगों ने थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था तो वहीं छह आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं. सातवें आरोपी को पुलिस ने आज दबोच लिया है.

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मोबाइल चोर सक्रिय

अजमेर. संभाग का सबसे बड़ा राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय इन दिनों मोबाइल फोन चोरों का गढ़ बना हुआ है. अपने नशे की आदत को पूरा करने के लिए यह चोर पूरे अस्पताल में सक्रिय रहते हैं और मरीज के साथ साथ उनके परिजनों की नजर छूटते ही उनका मोबाइल फोन चुरा कर फरार हो जाते हैं. ऐसे ही एक मोबाइल चोर को आज एक महिला ने उस समय पकड़ लिया जब वह अस्पताल की जांच केंद्र में उस महिला का मोबाइल चुरा कर फरार होने की कोशिश कर रहा था. पीड़ित महिला रूबी अपने थायराइड का टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंची थी और इसी दौरान यह नशेड़ी युवक भी उसके पीछे खड़ा हुआ था.

जब इस महिला ने जेब से अपने पैसे निकाले उसी दौरान इस नशेड़ी युवक ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया. लेकिन इसका अहसास होते ही रूबी ने तुरंत ही से दबोच लिया और जब तलाशी ली गई तो इसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद हो गया. उसके बाद इस महिला ने चोर की पिटाई की और अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी ले जाकर पुलिस को सौंप दिया. अस्पताल परिसर में पुलिस की नफरी की कमी के चलते इस तरह की वारदातें लगातार हो रही हैं. पुलिस इस तरह के मामलों में कोई कार्यवाही नहीं कर पाती है इसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों में भारी रोष है.

अजमेर. बी सी और एफडी के नाम पर हजारों लोगों के करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हुए डायरेक्टर और कंपनी के सातवें आरोपी को डेढ़ साल की फरारी के बाद अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. अलवर गेट थाना उप निरीक्षक दातार सिंह बेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी डेढ़ साल से पुलिस को गच्चा दे रहा था और फरार चल रहा था. पकड़ा गया आरोपी गंगा सदन संजय सिंह कौशिक है जिससे पूर्व डायरेक्टर कंपनी के आरोपियों को जो कि गुप्ता परिवार से ही ताल्लुक रखते थे उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी.

अजमेर में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़े: बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी मामला: जांच के लिए जयपुर से भरतपुर भेजे गए विभाग के निदेशक...कई चौंकाने वाले खुलासे

जिनमें प्रमोद कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, विजय गुप्ता, गीता गुप्ता, सपना गुप्ता, और किरण गुप्ता भी शामिल है. सभी को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने इन सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे. तभी से सभी आरोपी जेल में है. तो वही आज पकड़ा गया सातवां आरोपी जिसे पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा. आरोपी में पूर्व में पकड़े गए आरोपी डायरेक्टर कंपनी के नाम से चिटफंड कंपनी को चलाते थे. जिसमें बीसवीं शताब्दी के नाम पर ढाई से 3000 लोगों के रुपए जमा कर फरार हो गए थे. पीड़ित लोगों ने थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था तो वहीं छह आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं. सातवें आरोपी को पुलिस ने आज दबोच लिया है.

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मोबाइल चोर सक्रिय

अजमेर. संभाग का सबसे बड़ा राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय इन दिनों मोबाइल फोन चोरों का गढ़ बना हुआ है. अपने नशे की आदत को पूरा करने के लिए यह चोर पूरे अस्पताल में सक्रिय रहते हैं और मरीज के साथ साथ उनके परिजनों की नजर छूटते ही उनका मोबाइल फोन चुरा कर फरार हो जाते हैं. ऐसे ही एक मोबाइल चोर को आज एक महिला ने उस समय पकड़ लिया जब वह अस्पताल की जांच केंद्र में उस महिला का मोबाइल चुरा कर फरार होने की कोशिश कर रहा था. पीड़ित महिला रूबी अपने थायराइड का टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंची थी और इसी दौरान यह नशेड़ी युवक भी उसके पीछे खड़ा हुआ था.

जब इस महिला ने जेब से अपने पैसे निकाले उसी दौरान इस नशेड़ी युवक ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया. लेकिन इसका अहसास होते ही रूबी ने तुरंत ही से दबोच लिया और जब तलाशी ली गई तो इसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद हो गया. उसके बाद इस महिला ने चोर की पिटाई की और अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी ले जाकर पुलिस को सौंप दिया. अस्पताल परिसर में पुलिस की नफरी की कमी के चलते इस तरह की वारदातें लगातार हो रही हैं. पुलिस इस तरह के मामलों में कोई कार्यवाही नहीं कर पाती है इसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों में भारी रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.