अजमेर. राजस्व मंडल के अभिभाषक संघ ने वकील कोटे से सदस्य नियुक्त हुए 2 वकीलों के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. साथ ही राजस्व मंडल में निबंधक रहीं विनीता श्रीवास्तव का भी समारोह में सम्मान किया गया.
बता दें कि राज्य सरकार के आदेश से विनीता श्रीवास्तव भी राजस्व मंडल की सदस्य नियुक्त हुई हैं. प्रदेश में राजस्व मामलों की सबसे बड़ी अदालत राजस्व मंडल में बुधवार को नवीन 3 सदस्यों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. राजस्व मंडल अभिभाषक संघ की ओर से सभागार में राजस्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में तीनों नए सदस्यों का अभिनंदन किया गया.
इस दौरान वर्षों से चली आ रही बार और बेंच के सदस्यों के साथ मिलकर फोटो सेशन की परंपरा भी निभाई गई. इसमें राजस्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित बेंच के सदस्यों और बार से जुड़े वरिष्ठ वकीलों के साथ परंपरा निभाते हुए ग्रुप फोटों खिंचवाए गए.
पढ़ें- प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी, बाड़मेर का तापमान पहुंचा 30 डिग्री तक
बता दें कि लंबे अरसे के बाद वकील कोटे से राजस्व मंडल में 2 सदस्यों की नियुक्ति की गई है. राजस्व मंडल की निबंधक विनीता श्रीवास्तव को भी राज्य सरकार के आदेश अनुसार सदस्य नियुक्त किया गया है. राजस्व मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह राजावत ने बताया कि बार कार्यालय में सदस्यों के लिए लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है. जिसका उद्घाटन भी राजस्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया है. वकील कोटे से 2 सदस्यों की नियुक्ति को लेकर राजस्व मंडल अभिभाषक संघ के सदस्यों में हर्ष का माहौल है.