पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर के सावित्री मंदिर में आगामी 6 सितंबर से माता सावित्री का मेला लगेगा. जिसको लेकर प्रशासन अपने तरफ से पूरी तैयारियां कर रहा है. बुधवार को उपखंड अधिकारी देविका तोमर, सीओ ग्रामीण विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी रेखा जेसवानी, तहसीलदार पंकज बडगूजर सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद आगामी 5 सितंबर को रात्रि जागरण और 6 सितंबर को लगने वाले मेलें में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दिशा निर्देश दिए. मेले में किसी प्रकार की भगदड़ ना हो, इसको लेकर आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने पर विचार किया गया. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने पर भी विचार विमर्श किया गया.
ये पढ़ें: पुष्कर की दो दुकानों में ताला तोड़ कर चोरी...वारदात CCTV में कैद
बता दें, कि पिछली बार लाखों महिलाओं की भीड़ माता सावित्री के दर्शन के लिए पहुंची थी. जिसके चलते कई बार समस्याए उत्पन्न हो गई थी. लेकिन इस बार प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है.