अजमेर. पुलिस मुख्यालय ने अजमेर जिले के थानों में दर्ज अपराध और उनके निस्तारण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. पुलिस की ओर से चलाए गए अभियानों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई.
पुलिस मुख्यालय से एडीजी बी एल सोनी ने अधिकारियों को दिसंबर महीना खत्म होने से पहले लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस की मीडिया सेल को मीडिया में प्रसारित खबरों पर भी नजर रखने कहा गया है.
पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति
खबरों में गलत तथ्य होने पर उस खबर से संबंधित संस्थानों से जवाब-तलब करने के निर्देश हैं. अधिकारियों को किसी घटित अपराध पर पत्रकारों से नि:संकोच बातचीत करने के भी निर्देश मिले हैं, ताकि खबर तथ्यों के अनुरूप ही प्रकाशित हो सके. पुलिस मुख्यालय से एडीजी बी एल सोनी के अलावा डीआईजी विशाल बंसल, गौरव श्रीवास्तव शामिल थे. वहीं अजमेर रेंज आईजी संदिब नार्जारी, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और जीआरपी एएसपी भोला राम यादव मौजूद रहे.