अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अभिनेता फैसल खान ने दरगाह जियारत की जहां वह फिल्म फैक्ट्री और डेंजर की कामयाबी के लिए दुआ मांगने पहुंचे थे. बता दें कि उन्होंने मजार-ए-शरीफ पर मखमली और फूलों की चादर पेश कर दुआ मांगी जहां बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान के भाई हैं.
अभिनेता फैजल खान गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म फैक्ट्री और डेंजर की कामयाबी की दुआ मांगने अजमेर में पहुंचे हैं.
दोनों फिल्म 2020 में रिलीज होगी लंबे अरसे के बाद फिल्मों में सक्रिय होने के सवाल पर फैशन निकालकर जैसे-जैसे रोल मिल रहा है वह फिल्म साइन कर रहे हैं. उनकी कई फिल्में निर्माणाधीन है मालूम हो कि पैदल मेला मदहोश बस्ती सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.