अजमेर. सोमवार देर रात पुष्कर पुलिस की मुस्तैदी के कारण नशे के सौदागर किया गया गिरफ्तार. दरअसल, सोमवार देर रात मुखबीर की सूचना पर पुष्कर पुलिस ने ग्राम गनाहेड़ा निवासी हनुमान सिंह रावत को 41 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ हिरासत में ले लिया.
पुष्कर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी हनुमान पुष्कर रेलवे फाटक के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी हनुमान को नशे की खेप सहित दबोच लिया.
यह भी पढ़ें- ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, सड़क पर बिखर गया गाड़ी में भरा पाउडर
इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी हनुमान के नेटवर्क को खंगालने के प्रयास भी शुरू कर दिए है. गौरतलब है कि पुष्कर में नशे का काला कारोबार अरसे से फल-फूल रहा है. ऐसे में पुष्कर पुलिस की सक्रियता के चलते इस कारोबार से जुड़े तस्करों में दहशत का माहौल है.