अजमेर. जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद अब हादसे भी होने लगे है. अजमेर के कैसरगंज इलाके में स्थित मजार के पास शनिवार को एक जर्जर मकान जमींदोज हो गया. वहीं बारिश और तेज हवा की वजह से क्षेत्र का कई सालों पुराना पेड़ भी धराशाही हो गया है.
पेड़ के गिरने से मजार स्थल और मिठाई की दुकान को नुकसान पहुंचा है. साथ ही पेड़ के नीचे खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. पेड़ के गिरने की वजह से पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं दूसरा हादसा शहर के केसरगंज स्थित चांद बावड़ी क्षेत्र में हुआ. जहां एक जर्जर मकान जमींदोज हो गया.
पढ़ें- यहां का नैसर्गिक सौन्दर्य देख गांधी भी हो गए थे मोहित
मकान की जर्जर हालत की वजह से उसमें रहने वाले लोग पहले ही दूसरे स्थान पर चले गए थे. दोनों ही हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन हादसों के बाद नगर निगम का कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिससे घंटों तक अवरुद्ध मार्ग नहीं खुल सका और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.