अजमेर. शहर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर एबीवीपी संगठन सक्रिय हो गया है. एबीवीपी ने अजमेर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
एबीवीपी की चुनाव समिति सभी कॉलेज केंपस और एमडीएस यूनिवर्सिटी में चुनाव संयोजक बनाएगी. नियुक्त संयोजक कैंपस में चुनाव के कार्यक्रमों को देखेंगे. साथ ही कैंपस में निरीक्षण भी करेंगे. ये समिति टिकट वितरण से पहले सभी कॉलेज कैंपस का दौरा करेगी. साथ ही कैंपस में सक्रिय कार्यकर्ताओं को चिन्हित करेगी. इसके बाद योग्य कार्यकर्ताओं को समिति टिकट दिया जाएगा.
ये पढ़ें:छात्र संघ चुनाव 2019ः सरकार की बेरूखी से आहत हैं राजकीय विधि महाविद्यालय के छात्र
संगठन मंत्री मेहुल गर्ग ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है. समिति में मेहुल गर्ग, अनिरुद्ध सिंह, महिपाल सिंह, लोकेश गोदारा, विकास गोरा और रचित कच्छावा शामिल है.
ये पढ़ें:चूरूः राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने छात्राओं से बंधवाई राखी
गर्ग ने पत्रकार वार्ता में सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार छात्र संघ चुनाव की रंगत को फीका कर रही है. साथ ही कॉलेज कैंपस और एमडीएस यूनिवर्सिटी में छात्र हितों की मांग रखने वाले छात्र नेताओं पर दमनकारी नीति अपनाई जा रही है. पुलिस की आड़ में यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों की आवाज को दबा रहा है.वहीं परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने की वजह से भी विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है. गर्ग ने बताया कि एबीपी सरकार की दमनकारी नीति का विरोध करेगी.