अजमेर. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों की अस्पताल के समीप ही रहने की व्यवस्था करने की कलेक्टर से मांग की है. पार्टी कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि जिले के सभी अस्पतालों में परिजनों के रहने को कोई व्यवस्था नहीं है. रात को वे कहीं भी जगह मिलने पर सो जाते हैं. इससे उन पर भी खतरा बना रहता है.
आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि जिला और उपजिला स्तर के सभी अस्पतालों में कोविड 19 मरीजों का इलाज हो रहा है. दूर-दराज से लोग मरीजों के साथ आते हैं. उनके अस्पताल के आसपास रहने की व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें मजबूरन अस्पताल में ही इधर-उधर रात को सोना पड़ता है. इससे अव्यवस्था के साथ संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है. इससे बेहतर है कि परिजनों के रहने के लिए रैन बसेरे या कोई सामुदायिक भवन की व्यवस्था प्रशासन करें.
यह भी पढ़ें. 11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार
शर्मा ने बताया कि पार्टी की ओर से कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को प्रस्ताव भी दिया गया है. यदि परिजनों के रहने की व्यवस्था कर दी जाती है तो पार्टी की ओर से बिस्तर, साबुन आदि जरूरत के सामान की व्यवस्था कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में मरीजों के साथ दूरदराज से आए परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने मुलाकात के दौरान उन्हें आश्वासन दिया है कि परिजनों के रहने को लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा.