अजमेर. जिले में एक शादी समारोह में शिरकत करने आए विजय कुमार ने घर में अकेला पाकर अपना ही गला रेत लिया. जिसे गंभीर हालत में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हमले की सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस ने जेएलएन अस्पताल पहुंचकर मौका का मुआयना किया. परिजनों से जब पुलिस ने बातचीच की तो पता चला कि विजय कुमार पिछले 1 महीने से बीमारी के कारण अवसाद में था और इसी के चलते उसने अपना ही गला रेत लिया होगा.
पढ़ें- अजमेर : चोरों ने तीन दुकानों से उड़ाए लाखों के कीमती सामान सहित नगदी
गंज थाने के एएसआई रामकुमार ने बताया कि उदयपुर का रहने वाला विजय कुमार अपने परिवार के साथ शादी में बड़ी नागफनी पहुंचा था. इसी बीच पूरा परिवार शादी की रस्म में व्यस्त था और कमरे में खुद को अकेला पाकर उसने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया, जिसे गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस घायल के बयान लेने का प्रयास कर रही है, जिससे कि पूरा मामला साफ हो सके. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.