पुष्कर(अजमेर). जिले के पुष्कर उपखंड में एक व्यक्ति के हवा में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फायरिंग के सीसीटीवी वीडियो की सच्चाई का पता लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. फिलहाल, पुष्कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, शनिवार शाम से यह वीडियो चर्चा में आया, जिसमें एक व्यक्ति को हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. मामले को लेकर पुष्कर नगरपालिका के कांग्रेसी पार्षद और नेताओं ने पुष्कर विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस तरह विधायक 9 महीने की बच्ची को लेकर विधानसभा पहुंचे थे उसी तरह पुष्कर में हुई फायरिंग की घटना को विधानसभा में उठाया जाए.
पढ़ेंः वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 15 फरवरी से जालोर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
उन्होंने कहा कि, विधायक पुष्कर में हुई फयरिंग की घटना को विधानसभा में उठाए क्योंकि पुष्कर तीर्थ नगरी और धार्मिक आस्था का कस्बा है. उन्होंने कहा, कि यहां शांति का माहौल बिगड़ाने जैसा कृत्य बर्दाशत नहीं किया जाएगा. पार्षद ओमप्रकाश, धीरज जादम, समरता पाराशर सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस को इस मामले से अवगत कराया. पुष्कर थाना सीआई राजेश मीणा ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.