नसीराबाद (अजमेर). श्रीनगर थाना इलाके के चांदसेन गांव में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.
जानकारी के अनुसार रविवार को चांदसेन गांव निवासी हरचंद ने अपने खेत पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी ममता की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सुनील सिहाग व श्रीनगर थाना सहायक उपनिरीक्षक श्रवणसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंच गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ एस एल टीम को मौके पर बुलाया गया.
पढ़ें- बाड़मेर: भूखंड को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 6 गिरफ्तार
पति हरचंद ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसकी हालत नाजुक होने पर श्री नगर सी एच सी से अजमेर रेफर कर दिया गया. मृतिका के शव को नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जायेगा. महिला गर्भवती बताई जा रही है. हत्या के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.