अजमेर. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के 8 आरोपियों को अजमेर की घोघरा स्थित सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया (8 accused of Raju Thehat shifted to Ajmer jail) है. सभी आरोपी अब प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल में रहेंगे. बता दें कि इससे पहले तीन आरोपियों को पहले ही सीकर से इस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. इन आरोपियों के आने से हाई स्वीकृति जेल में हार्डकोर अपराधियों की संख्या 100 के ऊपर पहुंच चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सीकर पुलिस कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपी सतीश कुमार उर्फ पहलवान, मनीष उर्फ बछिया, जतिन वर्मा उर्फ जॉनी, सरजीत सिंह, मुकेश उर्फ बल्लू, गुलजारी और उमेश गहलोत घोगरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल लेकर पहुंची. कड़ी तलाशी के बाद आठों आरोपियों को हाई सिक्योरिटी जेल में प्रवेश दिया गया. हत्याकांड के तीन आरोपी गणेश ओझा, राकेश ओझा और शकील खान पहले से ही फैसिलिटी जेल में मौजूद हैं.
इन 8 आरोपियों के हाई सिक्योरिटी जेल में पहुंचने पर अब राजू ठेहट हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की संख्या जेल में 11 हो गई है. प्रदेश के सबसे सुरक्षित स्थाई समिति जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और आनंदपाल सिंह गिरोह के कई सदस्य भी हैं. जेल में 119 हार्डकोर और 14 सामान्य बंदी शामिल हैं. इस तरह कुल बंदियों की संख्या 133 पहुंच चुकी है.
पढ़ें: राजू ठेहट हत्याकांड का वांछित लादेन लोहावट से गिरफ्तार, 3 किलो एमडी ड्रग्स भी बरामद
राजू ठेहट हत्याकांड: पिपराली रोड पर घर के बाहर खड़े गैंगस्टर राजू ठेहट पर 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भागते हुए चारों आरोपियों ने बेटी को हॉस्टल मिलने आए नागौर निवासी ताराचंद कड़वासरा की भी हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद पुलिस ने नीमकाथाना निवासी मनीष और खंडेला निवासी विक्रम गुर्जर को डाबला और हरियाणा निवासी सतीश, जतिन और एक नाबालिक को झुंझुनू के पौंख गांव से गिरफ्तार किया था. यहां आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. जिसमें आरोपी सतीश और जतिन घायल हुए थे.