अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने फर्जी पट्टा प्रकरण और धोखाधड़ी के मामले में पूर्व सरपंच समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन छह आरोपियों ने फर्जी पट्टे बनाकर करोड़ों की जमीन बेच दी थी. शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एएसआई जय लाल ने बताया कि नारेली ग्राम निवासी दिनेश नाथ ने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में परिवादी ने पूर्व सरपंच और उसके साथियों के खिलाफ फर्जी पट्टा तैयार करके गांव की जमीन को करोड़ों में बेचने का आरोप लगाया था. परिवादी दिनेश का आरोप था कि पूर्व सरपंच से मिलीभगत करके गांव में सरकारी जमीन के पट्टे बनाकर, उन लोगों के नाम कर दिए गए जो गांव के निवासी नहीं हैं. हालांकि पट्टों में नारेली गांव का हवाला दिया गया. परिवादी दिनेश नाथ का आरोप था कि जिन लोगों के नाम से पट्टा बनाया गया, उनका भूमि पर 50 वर्ष से अधिक कब्जा भी नहीं था, यानी कोई दुकान-मकान वहां निर्मित नहीं है.
पढ़ें. Single lease deed case: पूर्व आईएएस संधू सहित तीन को मिली राहत
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया : परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि एक ही व्यक्ति को तीन-तीन पट्टे जारी किए गए हैं. साथ ही पंजीयन भी करवा लिया गया. उन्होंने बताया कि अलवर गेट थाना पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस प्रकरण की जांच में बडलिया निवासी 6 आरोपी सांवरा रावत, गुढ़ा गांव, निवासी लतीफ अली, शाहनूर, अकबर, जगदीश और शमशेर अली को गिरफ्तार किया गया है. एएसआई जयलाल ने बताया कि सभी छह आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इनको न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.