अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में युवक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसमें युवक के खाते से 50 हजार रुपये निकल गए. पीड़ित महेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपनी बाइक को बेचने के लिए ओएसएक्स पर जानकारी दी थी, जिस पर एक व्यक्ति ने गाड़ी लेने की इच्छा जाहिर की और अपने आप को जैसलमेर सीआरपीएफ का जवान बताया और कहा कि उसका परिवार अजमेर GC-2 में रहता है.
जवान ने गाड़ी अपने बच्चे के लिए लेने की इच्छा जाहिर की, जिस पर दोनों का सौदा 20 हजार में तय हुआ. पीड़ित ने पहले गाड़ी देखने को कहा, जिस पर फर्जी जवान ने देखने से मना करते हुए गाड़ी का एडवांस ऑनलाइन भेजने के लिए कहा और पीड़ित से उसके एटीएम कार्ड की फोटो मांगी. जिसके थोड़ी देर बाद ही पीड़ित महेंद्र के खाते से तीन बार ट्रांजैक्शन हुआ और खाते से 50 हजार साफ हो गए.
पीड़ित को जब पता लगा कि व ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है तो उसने बैंक में जाकर अपने खाते को चेक किया, जिस पर पीड़ित के खाते से 50 हजार साफ हो चुके थे. जिस पर पीड़ित ने अलवर गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.