अजमेर. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को कस्बे में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद अब कस्बे में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 74 तक पहुंच चुका है.
राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि रविवार को कस्बे के धोबी मोहल्ला में 1, मुकेरी मोहल्ला 2, और फ्रामजी चौक के नजदीक 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. कपूर ने सभी से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि, आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें जिसमें मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्य रूप से करें साथ ही चिकित्सा महकमा सतर्क और सजग है. वहीं मुस्तैदी से सर्वे कार्य जारी है.
पढे़ं- अजमेर: नसीराबाद में 12 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 68
बस स्टैंड पर उड़ रही, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर रोजाना सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. रोडवेज में बस में सफर करने वाले यात्री बेपरवाह बिना मास्क के बस में नजर आ रहे हैं. वहीं बस चालक और परिचालक भी कोरोना को लेकर भी बस में व्यवस्था सही नहीं कर पा रहे.
वहीं बस यात्रियों की भी भारी भीड़ नजर आ रही है, तो वहीं रोडवेज टिकट बुकिंग खिड़की पर बुकिंग क्लर्क भी लापरवाही बरत रहे हैं, जबकि हर कदम पर कोरोना की गाज पैर पसार कर किसी को चपेट में लेने से नहीं चूक रही.