केकड़ी (अजमेर). थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. केकड़ी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइक और दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर पड़ताल में जुटी है.
थानाधिकारी बृजेश मीणा ने बताया कि 18 फरवरी को केकड़ी निवासी मनीष चौधरी पुत्र रामेश्वर चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि शिवमंदिर के सामने ब्यावर रोड़ से उसकी ट्रैक्टर की ट्रॉली को अज्ञात चोर चुराकर ले गए. उसने बताया कि उसके परिवार में शादी के कार्यक्रम के चलते उसने अपने मकान के बाहर ट्रैक्टरकी ट्रॉली खड़ी कर रखी थी. जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए.
पढ़ेंः थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां
चोरी की घटना के बाद परिवादी मनीष चौधरी ने अपने स्तर पर आस-पास के गांव में चोरों की तलाश की. जिस पर उसे जानकारी मिली की चोरी की गई ट्रॉली थली गांव के शंकरधाकड़ पुत्र लादू धाकड़ के घर पर खड़ी है. सूचना पर जब उसने जाकर देखा तो ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेड ऑक्साइड कलर का पेंट कर रखा था.
ट्रॉली पर लिखे हुए नाम को रंग का पेंट कर मिटा रखा था. मनीष चौधरी ने शंकर धाकड़ से पूछताछ की और कलर हुई ट्रॉली को अपनी होना बताया. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने थली निवासी शंकर धाकड़ को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ की. जिस पर उसने अपने साथियों के और नामों का खुलासा किया है.
पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र रामेश्वर रैगर निवासी काली तलाई का खेड़ा, सुरेश गुर्जर पुत्र भैरू गुर्जर निवासी मेवदाकलां, सुरेश पुत्र हेमराज जाट निवासी जगदीशपुरा केकड़ी, जीवराज पुत्र भागचंद जाट निवासी जगदीशपुरा केकड़ी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की. पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी करना कबूल किया.
पढ़ेंः बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...
आरोपियों की निशानदेही पर केकड़ी पुलिस ने उनके कब्जे से 7 मोटर साईकिल और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया की उन्होंने केकड़ी और सावर के आसपास से वाहन चोरी किए है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. जिससे क्षेत्र में हुई अन्य वाहन चोरी की वारदात का भी खुलासा होने की संभावना है.