अजमेर. जिले में नाकेबंदी के दौरान सीओ नार्थ की गाड़ी को टक्कर मारकर बोलेरो गाड़ी में फरार हुए 4 बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही (4 accused arrested who hit CO car during blockade) गए. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है.
किशनगंज थाना पुलिस ने 11 नवंबर को रीजनल कॉलेज चौराहे के समीप नई चौपाटी पर लगाई गई पुलिस की नाकेबंदी के दौरान सीओ नोर्थ छवी शर्मा की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गए थे. पुलिस ने कांकरदा भूणाभाय निवासी इन चार बदमाशों को पकड़ लिया है. आरोपियों में राहुल सिंह रावत, संजय सिंह रावत, नरेंद्र उर्फ मोदी और अजीत सिंह रावत हैं. थाने के सब इंस्पेक्टर उदाराम ने बताया कि 11 नवंबर को नाकेबंदी के दौरान बदमाशों की बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया था, लेकिन उन्होंने गाड़ी रोकने की बजाय तेज गति से गाड़ी को लहराया और आगे बढ़ते गए. इस बीच सीओ नॉर्थ छवी शर्मा की गाड़ी को टक्कर मारी और फरार हो गए.
पढ़ें: बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास...चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा भी किया. इसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल भी हुआ था. पुलिस से बचने के चक्कर में बदमाशों ने कई वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया था. गनीमत रही कि सीओ नॉर्थ छवी शर्मा के वाहन को क्षति पहुंची, लेकिन उन्हें चोट नहीं आई. भागते हुए बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को शराब की बोतलें दिखाई थीं. बदमाशों की बोलेरो गाड़ी का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के नंबर ले लिये थे. इसके आधार पर ही पुलिस के हाथ बदमाशों की गिरेबान तक पहुंच गए. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि राजकीय कार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति के नुकसान के मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.