अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने खनिज विभाग के दस्ते पर हमले के दो आरोपी समेत डंपर चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो सहित दो डंपर भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पड़ताल में जुटी है.
क्रिश्चियनगंज थाने के एएसआई कुंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को माकड़वाली रोड पर बजरी से भरे डंपर रोकने पर खनिज विभाग के दस्ते पर हमले के तीनों आरोपी तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर बोलेरो में दो डंपर बरामद किए हैं.
यह था पूरा मामला
पुलिस के अनुसार 30 जून को खनिज विभाग के खनिज कार्यदेशक लक्ष्मी चंद मीणा और शिवान बिट्रो ने माकड़वाली रोड पर बजरी से भरे दो डंपर रोके चालक दोनों डंपर छोड़कर फरार हो गए कार्रवाई के दौरान बोलेरो में पहुंचा ओम प्रकाश गुर्जर में कालू गुर्जर बेसबॉल के डंडे लेकर उतरे और वहां भीड़ जमा हो गई. जिस पर दोनों ने विभाग के दस्ते से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें धमकाया और हमले पर उतारू हो गए भीड़ जुटने पर आरोपी बजरी से भरे डंपर दस्ते से छुड़ा कर भाग गए वहीं मामले में पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है