ETV Bharat / state

रेगरान छोटा बास स्कूल में मृत पड़े मिले 22 कबूतर, वन विभाग की टीम ने नर्सरी में दफनाया - वन विभाग की टीम पहुंची

ब्यावर के गेट क्षेत्र में रेगरान छोटा बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 22 कबूतर मृत पड़े मिले. लोगों ने बताया कि स्कूल लंबे समय से बंद है. काफी दिनों से बदबू आने पर संदेह हुआ तो सूचना वन विभाग को दी गई.

22 pigeons found dead, स्कूल में मृत पड़े मिले 22 कबूतर
रेगरान छोटा बास स्कूल में मृत पड़े मिले 22 कबूतर
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:38 PM IST

ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के गेट क्षेत्र में रेगरान छोटा बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 22 कबूतर मृत पड़े मिले. कबुतरों के मृत पड़े होने की जानकारी क्षेत्रवासीयों को बदबू आने पर लगी. इसके बाद क्षेत्रवासियों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और कबूतर के शवों को कब्जे में लिया तथा देलवाड़ा रोड़ स्थित नर्सरी में ले जाकर दफना दिया.

रेगरान छोटा बास स्कूल में मृत पड़े मिले 22 कबूतर

ब्यावर के नेहरू गेट क्षेत्र में रेगरान छोटा बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 22 कबूतर मृत पड़े मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. क्षेत्रवासियों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी को कब्जे में लिया तथा देलवाड़ा रोड़ स्थित नर्सरी में ले जाकर दफना दिया गया. कबूतरों के मरने के कारण को लेकर कोई खास जानकारी नही मिल पाई है. लेकिन एक साथ इतनी संख्या में कबूतरों का मरना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

पढ़ें: झालावाड़ में कम होने लगा बर्ड फ्लू का असर, कलेक्टर ने 1 किमी में लगा कर्फ्यू भी हटाया

बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में कबूतर मृत पड़े मिले हैं जो करीब दस दिन पहले के हैं. गंध आने के बाद क्षेत्र के लोगों को पता चला. क्षेत्रवासियों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत कबूतरों को उठाया, जो बुरी तरह से सड़ांध मार रहे थे. वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से उन्हें देलवाड़ा रोड़ नर्सरी ले जाकर कबूतरों के शवों को दफनाया. वनरक्षक सुधीर का कहना है कि मृत कबूतर करीब दस दिन पुराने हैं. उनके मरने का कारण फिलहाल सामने नही आया है.

स्कूल लंबे समय से बंद है. मगर मौके पर ऐसा कोई दाना भी नही मिला है जिससे लगता हो कि जहरीले दाने के कारण उनकी मौत हुई है. प्रथम दृष्टिया सर्दी के कारण उनकी मौत होना माना जा रहा है. दूसरा कारण बर्ड फ्लू का भी हो सकता है. मगर अभी अधिकारिक रूप से सामने नहीं है.

ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के गेट क्षेत्र में रेगरान छोटा बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 22 कबूतर मृत पड़े मिले. कबुतरों के मृत पड़े होने की जानकारी क्षेत्रवासीयों को बदबू आने पर लगी. इसके बाद क्षेत्रवासियों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और कबूतर के शवों को कब्जे में लिया तथा देलवाड़ा रोड़ स्थित नर्सरी में ले जाकर दफना दिया.

रेगरान छोटा बास स्कूल में मृत पड़े मिले 22 कबूतर

ब्यावर के नेहरू गेट क्षेत्र में रेगरान छोटा बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 22 कबूतर मृत पड़े मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. क्षेत्रवासियों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी को कब्जे में लिया तथा देलवाड़ा रोड़ स्थित नर्सरी में ले जाकर दफना दिया गया. कबूतरों के मरने के कारण को लेकर कोई खास जानकारी नही मिल पाई है. लेकिन एक साथ इतनी संख्या में कबूतरों का मरना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

पढ़ें: झालावाड़ में कम होने लगा बर्ड फ्लू का असर, कलेक्टर ने 1 किमी में लगा कर्फ्यू भी हटाया

बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में कबूतर मृत पड़े मिले हैं जो करीब दस दिन पहले के हैं. गंध आने के बाद क्षेत्र के लोगों को पता चला. क्षेत्रवासियों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत कबूतरों को उठाया, जो बुरी तरह से सड़ांध मार रहे थे. वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से उन्हें देलवाड़ा रोड़ नर्सरी ले जाकर कबूतरों के शवों को दफनाया. वनरक्षक सुधीर का कहना है कि मृत कबूतर करीब दस दिन पुराने हैं. उनके मरने का कारण फिलहाल सामने नही आया है.

स्कूल लंबे समय से बंद है. मगर मौके पर ऐसा कोई दाना भी नही मिला है जिससे लगता हो कि जहरीले दाने के कारण उनकी मौत हुई है. प्रथम दृष्टिया सर्दी के कारण उनकी मौत होना माना जा रहा है. दूसरा कारण बर्ड फ्लू का भी हो सकता है. मगर अभी अधिकारिक रूप से सामने नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.