बिजयनगर (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को मजदूर संघ गली में एक बार फिर से कोरोना के दो नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया.
इसी गली के पिता और पुत्र पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में शुक्रवार को भी उसी परिवार के दो और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं दोनों पॉजिटिव को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में 375 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 33,595
सूचना मिलते ही डॉक्टर अरविन्द उदय मय चिकित्सालय टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. वहीं प्रशासन टीम ने मौके पर पहुंचकर गली और क्षेत्र को नगर पालिका की फायर ब्रिगेड से सैनिटाइज करवाया है.
राजकीय चिकित्सालय कोरोना प्रभारी डॉ. अरविन्द उदय ने बताया कि मजदूर संघ गली में पूर्व में पुत्र के पाजिटिव आने के बाद पिता भी कोरोना संक्रमित आए थे. जिसके बाद शुक्रवार को इसी परिवार के दो और सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए है. चिकित्सा टीम ने पूर्व में पटेल कॉलोनी में पॉजिटिव आए व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए गए हैं.
पढ़ेंः अलवर में कोरोना के 133 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 2 हजार के पार
बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील कर रहा है. वहीं बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर प्रशासन सख्त कदम भी उठा रही है.