केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को शहर में 13 नए पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मच गया. एक साथ एक दर्जन पॉजिटिव केस आने से चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया. वहीं चिकित्सा की टीमों ने पॉजिटिव आए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है.
पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि केकड़ी में 6 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं. पॉजिटिव आए मरीजों में कल्याण कॉलोनी निवासी एक 45 वर्षीय महिला, बघेरा रोड केकड़ी निवासी 17 वर्षीय युवक, खाती मोहल्ला पुरानी केकड़ी निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति, सापुण्दा रोड निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, 48 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला तीनों पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के है. वहीं सापुण्दा रोड पर दो जनों की रिपीट रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंः अजमेरः नसीराबाद में Corona के 9 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 134
ग्रामीण क्षेत्र में सावर के सदर बाजार निवासी 26 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. घटियाली जसवंतपुरा में एक 28 वर्षीय महिला और प्रान्हेड़ा में भी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग का कार्य कर रहे है.
बंद का रहा मिला जुला असर
केकड़ी में प्रत्येक रविवार को स्वैच्छिक बंद के दूसरे रविवार को मिला जुला असर रहा. कई दुकानदारों ने व्यापारियों के फैसले को ठेंगा दिखा कर प्रतिष्ठान खोल दिए. बस स्टैंड परिसर में अधिकतर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले रखे थे. प्रतिष्ठान खोलने के साथ-साथ दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई.
प्रशासन की ओर से दुकानदारों को बार-बार मास्क लगाने की हिदायत दी जाती है. उसके बावजूद केकड़ी के बस स्टैंड परिसर में सभी दुकानों में ग्राहकों के साथ-साथ स्वयं दुकानदार भी मास्क का प्रयोग नहीं करके प्रशासन और सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते देखे गए.
पढ़ेंः अजमेर में नाबालिग से दरिंदगी का मामला...जांच में जुटी पुलिस
पहले रविवार को केकड़ी शहर में करीब-करीब पूर्णतया बंद रहा. लेकिन सप्ताह के दूसरे रविवार को स्वैच्छिक बंद को कई दुकानदारों ने ठेंगा बता दिया. दरअसल बंद के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी दुकानदारों को बंद करने के लिए जोर नहीं देते हैं. उसी का परिणाम है की है स्वैच्छिक बंद सफल नहीं हुआ है.