अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मई माह में ही 12वीं के तीनों संवर्ग विज्ञान, वाणिज्य एवं कला का परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. इसमें पहला परिणाम विज्ञान संकाय और कॉमर्स का माह के पहले पखवाड़े में ही आने की उम्मीद जताई जा रही है. बोर्ड परीक्षा परिणाम की तैयारी में जुटा हुआ है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा का परिणाम प्रदेश के 10.30 लाख परीक्षार्थियों बेसब्री से कर रहे हैं. वर्ष 2023 की 12वीं परीक्षा के लिए इस बार 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 12वीं कला वर्ग में सर्वाधिक 7 लाख 20 हजार 933 परीक्षार्थी हैं. जबकि विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार परीक्षार्थी और कॉमर्स वर्ग में 29 हजार 45 परीक्षार्थी है. बोर्ड ने वर्ष 2023 परीक्षा परिणाम की तिथि को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस माह में ही तीनों विषयों का परिणाम बोर्ड जारी करेगा.
पढ़ेंः 12 RBSE Result: मई के पहले पखवाड़े तक 12वीं बोर्ड विज्ञान का आ सकता है परिणाम
बता दें कि बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चली थीं. बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान से ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. ऐसे में परीक्षा परिणाम भी जल्द तैयार होने की उम्मीद है. बोर्ड सूत्रों की मानें तो कॉमर्स वर्ग का परीक्षा परिणाम लगभग तैयार हो चुका है. वहीं कला वर्ग की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य भी तेजी से हो रहा है. मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से बोर्ड ऑनलाइन ही मार्क्स मंगवा रहा है. माना जा रहा है कि माह के पहले पखवाड़े में विज्ञान और कॉमर्स वर्ग का परिणाम आएगा. इसके 10 दिन बाद ही कला वर्ग का परिणाम भी जारी होगा. यानी मई माह में 12वीं के तीनों संवर्गो का परीक्षा परिणाम जारी होगा.
पढ़ेंः CBSE Board results 2023: मई के पहले पखवाड़े में आ सकता है सीबीएसई 2023 का बोर्ड परीक्षा परिणाम
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं का परिणाम इस सप्ताह सम्भवः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2023 की 10वीं और 12वीं के परिणाम इस सप्ताह ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम की तैयारी में जुटा है. वर्ष 2023 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. इनमें दसवीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक संपन्न हुई थी. सीबीएसई अजमेर रीजन में गुजरात और राजस्थान के करीब सवा 2 लाख परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.