ETV Bharat / state

टाइल्स व्यापारी का अपहरण कर लूट करने वाले पूर्व पार्षद समेत 10 गिरफ्तार - Ajmer crime news

अजमेर जिले में टाइल्स व्यापारी का अपहरण करके (kidnapping of tiles trader case) लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

kidnapping of tiles trader case
kidnapping of tiles trader case
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 8:07 PM IST

सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी

अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे में 22 दिसंबर को टाइल्स व्यापारी (ajmer tiles merchant kidnapping case) का अपहरण कर उसके साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल मुख्य साजिशकर्त्ता एवं पूर्व पार्षद सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. ब्यावर में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि 22 दिसंबर 2022 को टाइल्स व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल का शातिराना तरीके से (10 including former councilor arrested) अपहरण किया गया था. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने व्यापारी की रेकी की थी. वारदात से लेकर गाड़ी के इंतजाम और रुपए को ठिकाने लगाने तक इन आरोपियों के सबके अपने-अपने किरदार थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में किसी भी थाने में कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है. आरोपियों में से तीन को कोटपूतली से गिरफ्तार किया गया है.

व्यापारी के अपहरण को इन आरोपियों ने दिया था अंजामः सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि जयपुर के नागोरियां खो निवासी अब्दुल सत्तार वारदात में साजिशकर्ता है. वहीं नागोरियां खो निवासी इमरान उर्फ सनी पीड़ित व्यापारी के अपहरण करने के बाद उसकी स्कूटी को ले जाने और पैसे निकालने में सहयोग करता है. तीसरा आरोपी पाली जिले के सेदड़ा थाना में बड़ी पोल निवासी महमूद (kidnapping of tiles trader case) अहमद है. इसने पीड़ित व्यापारी की रेकी की थी. अपहरण के बाद व्यापारी की स्कूटी ले जाने में महमूद अहमद ने इमरान की मदद की थी. चौथा आरोपी राजसमंद के पुलिस थाना बार में बंदिया पोस्ट निवासी मुकेश सिंह रावत है. व्यापारी के अपहरण में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो का मालिक है और वारदात के समय उसने वाहन चलाया था.

इसे भी पढ़ें - एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 67 कार्ड बरामद

पांचवा आरोपी ब्यावर के अजमेर रोड में गायत्री नगर निवासी सुभाष है. पूरी वारदात का वह मुख्य साजिशकर्ता है. छठा आरोपी ब्यावर कस्बे के सिंघाडिया क्षेत्र का निवासी राकेश सिंह है. पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर पीड़ित व्यापारी से लिफ्ट लेकर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने वाला शातिर यही है. सातवां आरोपी रेकी करने में सहयोग करने और राकेश सिंह को घटनास्थल पर छोड़ने वाला ब्यावर के साकेत नगर निवासी वीरेंद्र सिंह रावत है. आठवां आरोपी ब्यावर के नूंदरी महिंद्रातान गांव निवासी अब्दुल गफ्फार है, जिसने वारदात के लिए साजिश रचने में सहयोग किया था. नवां आरोपी ब्यावर के नूंदरी महिंद्रातान गांव निवासी नदीम मोहम्मद है, जिसमें पीड़ित व्यापारी से छीनी गई रकम ले जाने का काम किया था. दसवां आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा में लोहा मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले चांद सेफी को पीड़ित का अपहरण करने के बाद वाहन में साथ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

टाइल्स व्यापारी के अपहरण का यह था मामलाः सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को शाम 7:15 बजे व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल अपने प्रतिष्ठान से अपने घर आदर्श नगर के लिए अपनी स्कूटी पर रवाना हुआ था. मार्ग में उससे एक पुलिस यूनिफॉर्म पहने एक युवक ने लिफ्ट मांगी. लिफ्ट मांगने वाले युवक ने ड्यूटी पर लेट होने का हवाला देते हुए उसे आगे छोड़ने के लिए कहा (kidnapping and robbing tiles trader in Ajmer) था. विश्वास में आने पर व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल ने उसे लिफ्ट दे दी. तभी आगे मार्ग पर एक काले रंग की स्कार्पियो कार आकर रुकी. उसमें बैठे युवकों ने जबरन व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल को कार में बैठा लिया और उसे इधर-उधर घुमाते रहे. आरोपियों ने व्यापारी से फिरौती की रकम 8 से 9 लाख रुपए मांगी.

बदमाशों ने व्यापारी का पर्स ले लिया जिसमें 70 हजार रुपए थे. वहीं स्कूटी की डिक्की से भी रकम बदमाशों ने निकाल ली. अपहरण के बाद व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी उसे उदयपुर रोड चुंगी नाके के पास सुनसान जगह छोड़ गए. घर लौटने के बाद टाइल्स व्यापारी भगवती प्रसाद ने ब्यावर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद ब्यावर थाने की पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की योजनाबद्ध तरीके से तलाश शुरू की. इसमें वारदात में शामिल सभी 10 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. वारदात का मुख्य साजिशकर्ता पूर्व पार्षद सुभाष चौधरी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों को अलग-अलग काम करने के लिए तैयार किया गया था. खास बात यह है कि व्यापारी का अपरहण करने के बाद आरोपी आपस में कोडिंग भाषा में बात किया करते थे.

सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी

अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे में 22 दिसंबर को टाइल्स व्यापारी (ajmer tiles merchant kidnapping case) का अपहरण कर उसके साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल मुख्य साजिशकर्त्ता एवं पूर्व पार्षद सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. ब्यावर में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि 22 दिसंबर 2022 को टाइल्स व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल का शातिराना तरीके से (10 including former councilor arrested) अपहरण किया गया था. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने व्यापारी की रेकी की थी. वारदात से लेकर गाड़ी के इंतजाम और रुपए को ठिकाने लगाने तक इन आरोपियों के सबके अपने-अपने किरदार थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में किसी भी थाने में कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है. आरोपियों में से तीन को कोटपूतली से गिरफ्तार किया गया है.

व्यापारी के अपहरण को इन आरोपियों ने दिया था अंजामः सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि जयपुर के नागोरियां खो निवासी अब्दुल सत्तार वारदात में साजिशकर्ता है. वहीं नागोरियां खो निवासी इमरान उर्फ सनी पीड़ित व्यापारी के अपहरण करने के बाद उसकी स्कूटी को ले जाने और पैसे निकालने में सहयोग करता है. तीसरा आरोपी पाली जिले के सेदड़ा थाना में बड़ी पोल निवासी महमूद (kidnapping of tiles trader case) अहमद है. इसने पीड़ित व्यापारी की रेकी की थी. अपहरण के बाद व्यापारी की स्कूटी ले जाने में महमूद अहमद ने इमरान की मदद की थी. चौथा आरोपी राजसमंद के पुलिस थाना बार में बंदिया पोस्ट निवासी मुकेश सिंह रावत है. व्यापारी के अपहरण में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो का मालिक है और वारदात के समय उसने वाहन चलाया था.

इसे भी पढ़ें - एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 67 कार्ड बरामद

पांचवा आरोपी ब्यावर के अजमेर रोड में गायत्री नगर निवासी सुभाष है. पूरी वारदात का वह मुख्य साजिशकर्ता है. छठा आरोपी ब्यावर कस्बे के सिंघाडिया क्षेत्र का निवासी राकेश सिंह है. पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर पीड़ित व्यापारी से लिफ्ट लेकर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने वाला शातिर यही है. सातवां आरोपी रेकी करने में सहयोग करने और राकेश सिंह को घटनास्थल पर छोड़ने वाला ब्यावर के साकेत नगर निवासी वीरेंद्र सिंह रावत है. आठवां आरोपी ब्यावर के नूंदरी महिंद्रातान गांव निवासी अब्दुल गफ्फार है, जिसने वारदात के लिए साजिश रचने में सहयोग किया था. नवां आरोपी ब्यावर के नूंदरी महिंद्रातान गांव निवासी नदीम मोहम्मद है, जिसमें पीड़ित व्यापारी से छीनी गई रकम ले जाने का काम किया था. दसवां आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा में लोहा मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले चांद सेफी को पीड़ित का अपहरण करने के बाद वाहन में साथ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

टाइल्स व्यापारी के अपहरण का यह था मामलाः सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को शाम 7:15 बजे व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल अपने प्रतिष्ठान से अपने घर आदर्श नगर के लिए अपनी स्कूटी पर रवाना हुआ था. मार्ग में उससे एक पुलिस यूनिफॉर्म पहने एक युवक ने लिफ्ट मांगी. लिफ्ट मांगने वाले युवक ने ड्यूटी पर लेट होने का हवाला देते हुए उसे आगे छोड़ने के लिए कहा (kidnapping and robbing tiles trader in Ajmer) था. विश्वास में आने पर व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल ने उसे लिफ्ट दे दी. तभी आगे मार्ग पर एक काले रंग की स्कार्पियो कार आकर रुकी. उसमें बैठे युवकों ने जबरन व्यापारी भगवती प्रसाद अग्रवाल को कार में बैठा लिया और उसे इधर-उधर घुमाते रहे. आरोपियों ने व्यापारी से फिरौती की रकम 8 से 9 लाख रुपए मांगी.

बदमाशों ने व्यापारी का पर्स ले लिया जिसमें 70 हजार रुपए थे. वहीं स्कूटी की डिक्की से भी रकम बदमाशों ने निकाल ली. अपहरण के बाद व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी उसे उदयपुर रोड चुंगी नाके के पास सुनसान जगह छोड़ गए. घर लौटने के बाद टाइल्स व्यापारी भगवती प्रसाद ने ब्यावर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद ब्यावर थाने की पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की योजनाबद्ध तरीके से तलाश शुरू की. इसमें वारदात में शामिल सभी 10 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. वारदात का मुख्य साजिशकर्ता पूर्व पार्षद सुभाष चौधरी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों को अलग-अलग काम करने के लिए तैयार किया गया था. खास बात यह है कि व्यापारी का अपरहण करने के बाद आरोपी आपस में कोडिंग भाषा में बात किया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.