नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की बतौर कप्तान दोनों फॉर्मेट में वापसी हुई है. जबकि विराट कोहली दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारत वेस्टइंडीज सीरीज (India West Indies Series) वनडे टीम में कुलदीप यादव का कमबैक हो सकता है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टी20 टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पहली बार इंटरनेशल टी20 टीम में शामिल किया गया है, जबकि कुलदीप यादव का वनडे टीम में वापसी हो सकती है. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज अहमदाबाद और कोलकाता में खेली जाएगी. बीसीसीआई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यात्रा को कम करने के लिए स्थानों की संख्या को कम किया गया है.
मूल कार्यक्रम के अनुसार, मेहमान वेस्टइंडीज को छह फरवरी से शुरू होने वाले दौरे पर अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में तीन एकदिवसीय और कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में तीन टी20 मैच खेलने थे. देश की मौजूदा स्थिति ने बीसीसीआई को आयोजन स्थलों की संख्या छह से घटाकर दो करने के लिए मजबूर कर दिया है.
बीसीसीआई से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 'तीन वनडे अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे और तीन टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे. मूल रूप से घोषित की गई छह स्थलों के बजाय श्रृंखला को दो स्थानों तक सीमित करने का निर्णय टीमों, मैच अधिकारियों, प्रसारकों और अन्य हितधारकों की यात्रा में कटौती करके जैव सुरक्षा (बायो-बबल) जोखिमों को कम करने के लिए किया गया है.'
बीसीसीआई ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज आगामी वेस्टइंडीज के भारत दौरे के लिए स्थानों में बदलाव की घोषणा की. वेस्टइंडीज तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए यहां पहुंचेगा.' बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद, भारत को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में टी20 श्रृंखला खेलनी है.
इससे पहले खबर सामने आई कि भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा 'फिट' हैं और अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ शुरू हो रही सीमित ओवरों के छह मुकाबलों की श्रृंखला में भारत की अगुआई करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में हो सकता है बड़ा फेरबदल, इन दो शहरों में हो सकते हैं मैच
बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं. रोहित बुधवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अनिवार्य फिटनेस टेस्ट देंगे और इसके बाद टीम की घोषणा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: कोहली आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर
हालांकि, इस हफ्ते होने वाली चयन समिति की बैठक रोचक होगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में 0-3 से एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीनस्वीप के बाद भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों की जगह खतरे में हो सकती है.