ETV Bharat / sports

भारत के पूर्व फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन - खेल समाचार

पूर्व फुटबॉलर और कोच सुभाष भौमिक का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कई रोगों से पीड़ित थे.

Former Indian footballer Subhash Bhowmik  Subhash Bhowmik passes away  footballer Death  Who is Subhash Bhowmik  फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन  फुटबॉलर की मौत  फुटबॉलर सुभाष भौमिक की मौत  कौन हैं फुटबॉलर सुभाष भौमिक  खेल समाचार  Sports News
Subhash Bhowmik passes away
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 11:58 AM IST

कोलकाता: भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और मशहूर कोच सुभाष भौमिक का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 72 साल के थे. पूर्व भारतीय मिडफील्डर भौमिक साल 1970 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे.

उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया, वह लंबे समय से गुर्दे के रोग और मधुमेह से पीड़ित थे और उन्होंने सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा, वह पिछले लगभग साढ़े तीन महीने से नियमित रूप से डायलिसिस से गुजर रहे थे. करीब 23 साल पहले उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी. हाल में उन्हें छाती में संक्रमण के कारण इकबालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 आयोजन स्थलों की योजना पर चर्चा कर सकता है BCCI

भौमिक ने संन्यास लेने के बाद कोचिंग में अपना करियर आगे बढ़ाया. वह पहले मोहन बागान के साथ कोच के रूप में जुड़े और फिर ईस्ट बंगाल के सबसे सफल कोच बने. उनके कोच रहते हुए ईस्ट बंगाल ने साल 2003 में आसियान कप का खिताब जीता था. भौमिक के मार्गदर्शन में ईस्ट बंगाल ने राष्ट्रीय लीग के खिताब जीते. इसके बाद वह जब तकनीकी निदेशक के रूप में चर्चिल ब्रदर्स से जुड़े तो उन्होंने यही सफलता इस टीम के साथ भी दोहराई. उन्हें कोलकाता मैदान का जोस मारिन्हो कहा जाता था.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से दी पटखनी, सीरीज पर जमाया कब्जा

भौमिक ने 19 साल की उम्र में राजस्थान क्लब से अपने करियर की शुरुआत की. इस राइट विंगर ने ड्रिबलिंग ने अपने कौशल के कारण एक दशक तक राष्ट्रीय फुटबॉल में अपना दबदबा बनाए रखा. ईस्ट बंगाल में एक सत्र बिताने के बाद भौमिक मोहन बागान से जुड़ गए थे, जहां उन्होंने तीन साल बिताए. इसके बाद वह फिर से ईस्ट बंगाल से जुड़ गए थे.

भारत की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने कुछ विशेष उपलब्धियां हासिल की. वह एशियाई खेल 1970 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. उन्होंने एशियाई खेल 1974 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने साल 1971 में मर्डेका कप में फिलीपीन्स के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा, क्योंकि साल 2005 में रिश्वत के मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.

कोलकाता: भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और मशहूर कोच सुभाष भौमिक का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 72 साल के थे. पूर्व भारतीय मिडफील्डर भौमिक साल 1970 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे.

उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया, वह लंबे समय से गुर्दे के रोग और मधुमेह से पीड़ित थे और उन्होंने सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा, वह पिछले लगभग साढ़े तीन महीने से नियमित रूप से डायलिसिस से गुजर रहे थे. करीब 23 साल पहले उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी. हाल में उन्हें छाती में संक्रमण के कारण इकबालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 आयोजन स्थलों की योजना पर चर्चा कर सकता है BCCI

भौमिक ने संन्यास लेने के बाद कोचिंग में अपना करियर आगे बढ़ाया. वह पहले मोहन बागान के साथ कोच के रूप में जुड़े और फिर ईस्ट बंगाल के सबसे सफल कोच बने. उनके कोच रहते हुए ईस्ट बंगाल ने साल 2003 में आसियान कप का खिताब जीता था. भौमिक के मार्गदर्शन में ईस्ट बंगाल ने राष्ट्रीय लीग के खिताब जीते. इसके बाद वह जब तकनीकी निदेशक के रूप में चर्चिल ब्रदर्स से जुड़े तो उन्होंने यही सफलता इस टीम के साथ भी दोहराई. उन्हें कोलकाता मैदान का जोस मारिन्हो कहा जाता था.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से दी पटखनी, सीरीज पर जमाया कब्जा

भौमिक ने 19 साल की उम्र में राजस्थान क्लब से अपने करियर की शुरुआत की. इस राइट विंगर ने ड्रिबलिंग ने अपने कौशल के कारण एक दशक तक राष्ट्रीय फुटबॉल में अपना दबदबा बनाए रखा. ईस्ट बंगाल में एक सत्र बिताने के बाद भौमिक मोहन बागान से जुड़ गए थे, जहां उन्होंने तीन साल बिताए. इसके बाद वह फिर से ईस्ट बंगाल से जुड़ गए थे.

भारत की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने कुछ विशेष उपलब्धियां हासिल की. वह एशियाई खेल 1970 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. उन्होंने एशियाई खेल 1974 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने साल 1971 में मर्डेका कप में फिलीपीन्स के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा, क्योंकि साल 2005 में रिश्वत के मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.